इंडिया न्यूज़, Bhopal Weather update: गर्मी में लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि प्री-मानसून गतिविधियों की वजह से भोपाल का तापमान लगातार गिर रहा है। 11 जून को जहां अधिकतम तापमान 40.9 डिग्रीसे. था, वहीं 12 जून को 32.9 डिग्रीसे. था। 13 जून सोमवार की शुरुआत भी ठीक-ठाक रही। बीते दिनों जिस तरह सुबह से ही तेज धूप देखी जा रही थी, उतनी धूप व गर्मी महसूस नहीं की गई। रविवार-सोमवार की दरमियान सागर, बैरागढ़ में बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों जैसे नर्मदापुरम, सीहोर, रतलाम, दमोह आदि जगहों में बारिश हुई।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. ममता यादव ने बताया कि अरब सागर में बना ऊपरी हवा का चक्रवात वर्तमान में महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक अपतटीय ट्रफ के रूप में बदल गया है। उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। कमजाेर पश्चिमी विक्षाेभ अफगानिस्तान के आसपास बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। अगले तीन दिन में मानसून महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, झारखंड, बिहार, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्साें में पहुंच सकता है।
मौसम विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक नम हवाओं के कारण मप्र में साेमवार से मानसून पूर्व की गतिविधियाें में और तेजी आ सकती है। जिस तरह से गुजरात क्षेत्र में मानसून आगे बढ़ रहा है, उसे देखते हुए मानसून के 20 जून तक मध्यप्रदेश में मालवा, निमाड़ क्षेत्र के रास्ते प्रवेश करने की संभावना दिख रही है। ऐसा दिखाई दे रहा है कि 20 जून के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी और लोगों को गर्मी से निजात मिलनी शुरू हो जाएगी।
Read More: महिला ने जड़ा थप्पड़ तो आरोपी ने काटा चेहरा
Read More: भारी विरोध मार्च के बीच राहुल गांधी ईडी कार्यालय में पहुंचे