भिलाई। सीबीएसई की कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में ट्विनसिटी के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। 90 प्लस से अधिक अंक पाने वालों की अच्छी खासी संख्या रही।
वहीं 90 फीसद से अधिक अंक पाने वालों का भी आंकड़ा पांच सौ से भी अधिक बताया जा रहा है। बेहतर परिणाम देख कई बच्चे तो खुशी से उछल पड़े। शहर के कई प्रमुख स्कूलों में बच्चे परिणाम जानने अपने परिवारजनों के साथ पहुंचे थे। ट्विनसिटी में कक्षा दसवीं और बारहवीं दोनों में ही डीपीएस भिलाई (रिसाली) के बच्चे आगे रहे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) द्वारा 22 जुलाई को दसवीं बोर्ड और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए गए। हर बार की तरह इस बार भी दुर्ग जिले के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। बड़ी संख्या में जिले से विद्यार्थी सफलता अर्जित करने के साथ ही अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
डीपीएस, रिसाली में बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 110 विद्यार्थी 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित किए। स्कूल की छात्रा ऋषिका मेहता 98.40 ने प्रथम स्थान पाया। विज्ञान संकाय की समृद्धि देवांगन 97.2 फीसद द्वितीय, कामर्स संकाय के मौक्तिक शर्मा 97.2 फीसद के साथ द्वितीय रहे।