India News (इंडिया न्यूज़) Bhilai Steel Plant: छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में उस वक्त भगदड़ मच गई। जब भिलाई इस्पात संयंत्र में आग लग गई। बता दें कि पूरा मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र का है। बुधवार के दिन यानी 17 जनवरी को यहां पर हादसा हुआ है। बार एंड राड मिल-बीआरएम में अचानक आग लग गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के बाद आग पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने काबू पाया।
HIGHLIGHTS
दरअसल ईसीआर-1 के पीछे सब स्टेशन के पास अचानक सुबह आग लग गई थी। आग में इलेक्ट्रिकल के सामान रखें थे। हादसे के बाद हादसे वाले पूरे स्थान को सील कर दिया गया है। आगे की वजह से प्रोडक्शन भी रोक दिया गया है। इस बारे में प्रबंधन को कोई सूचना नहीं मिली है।
बता दें कि, यह कोई पहला हादसा नहीं हैं। इससे पहले भी यहां पर कई सड़क हादसे हो चुके है। इस बार फिर इस हादसे ने लोगों को दहशत में डाल दिया है।
Also Read: Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में आज हो सकती है हल्की बारिश, न्यूनतम तापमान…