Bhilai: भिलाई की हुडको कालोनी में अब तेजी से विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में 1 करोड़ की लागत से हुडको कॉलोनी के मध्य की प्रमुख सड़क का उन्नयन व डामरीकरण के लिए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने भूमिपूजन किया।
मूलभूत आवश्यकताओं के लिए काफी संघर्ष किया है हुडको कालोनी
भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे शहर विधायक देवेंद्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से उपेक्षित रहा। भिलाई के अंतिम छोर में बसा हुडको कालोनी अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए काफी संघर्ष किया है लेकीन अब हुडको कालोनी की सुविधा को ध्यान में रखकर प्राथमिकता के साथ विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
इसी कड़ी में आज हुडको कॉलोनी के मध्य में गुजरी प्रमुख मार्ग के डामरीकरण का कार्य एक करोड़ की लागत से किया जाएगा । इसके साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हुडको कॉलोनी को अब भिलाई विधानसभा क्षेत्र के स्मार्ट वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा ।