Bemetara Violence: मामला छत्तीसगढ के बेमतरा जिला का है। जहां एक गांव में दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। जिसमें एक युवक की जान चली गई थी। इस हत्या के विरोध में विश्व हिंदूं परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन किया है।
• विश्व हिंदू परिषद ने किया छत्तीसगढ़ बंद
• रायपुर में हुआ जमकर हंगाम, तोड़ी बसें
• परिजन कर रहे है आरोपी को फांसी देने की मांग
• 8 अप्रैल को बेमेतरा हिंसा में हुई थी युवक की मौत
इस दौरान आज सोमवार को रायपुर बस स्टैंड में विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। साथ ही जमकर बसों की तोड़ फोड़ की विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बस स्टैंड बंद कराने पहुंचे हैं।
विहिप कार्यकर्ताओं ने रायपुर के सबसे बड़ी मार्केट शास्त्री बाजार को बंद करा दिया। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के इस बंद को बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया है। दरअसल मृतक के परिजन आरोपियों की फांसी देने की मांग कर रहे हैं। बंद के दौरान किसी प्रकार की हिंसा रोकने के लिए शहर के हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बेमेतरा जिले के बीरनपुर में 8 अप्रैल को एक बच्चे से मारपीट का मामला सामने आया था।इ सके बाद दो पक्षों में जमकर झड़प हुईं। इस झड़प में 22 साल के भुनेश्वर साहू की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसी दौरान कुछ लड़कों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी थी। इसके बाद अलग-अलग रास्तों से जाकर दूसरे पक्ष के घरों में आग लगाने की कोशिश की गई थी। जिसके चलते प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी। गांव में मोबाइल जैमर लगा दिए गए। इससे गांव में फोन कॉल तो हो रहे हैं लेकिन इंटरनेट नहीं चल रहा है।
ये भी पढ़े- Bemetara Violence: बेमेतरा में दो समुदायों में आपसी विवाद में एक की मौत 11 गिरफ्तार