बेमेतरा हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के परिवार से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पहुंचें हैं। उन्के साथ भाजपा दल के कई नेता भी पहुंचें हैं। वहां पहुंच कर उन्होंने परीजनों का ढाढंस बंधाया है। वहीं मृतक के पिता नें भाजपा के नेताओं से न्याय की गुहार लगाई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, “पहले दिन से 41 अपराधियों का नाम दिया गया है और उनमें से 11 लोगों पर कार्रवाई की गई है बाकि लोग खुला घुम रहे हैं। जिस प्रकार से रोज ये केस बना रहे हैं तो मुझे लगता है कि तुष्टीकरण की राजनीति का इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता है। परिवार की एक ही मांग है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो। मैं आग्रह करूंगा कि राजनीतिक चश्मे को उतरकर पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।”
छत्तीसगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रमन सिंह ने बेमेतरा हिंसा में मृतक भुनेश्वर साहू के परिवार के सदस्य से मुलाकात की। (28.04)
उन्होंने कहा, "पहले दिन से 41 अपराधियों का नाम दिया गया है और उनमें से 11 लोगों पर कार्रवाई की गई है बाकि लोग खुला गुम रहे हैं। जिस प्रकार से रोज… pic.twitter.com/qoWEpsPH3L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2023
वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मृतक के परिवार वालों से मिल कर आया हूं। उनकी पीड़ा को सुनकर मेरे आंख भर आएं हैं। प्रदेश में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है। पुलिस निर्दोषों पर चुन चुन कर कार्रवाई कर रहे हैं । पूरे भारत में तुष्टीकरण की राजनीति का इससे बड़ा उदाहरण दूसरा नहीं है।
बेमेतरा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिरनपुर गांव में बीते 8 अप्रैल को बच्चों के बीच की लड़ाई इतीनी बढ़ गई थी कि बाद में वो सांप्रदायिक हिंसाल के रुप में तबदील हो गई। इस लड़ाई में गांव के रहने वाले भुनेश्वर साहू की मौत हो गई थी। इनके साथ ही और कई अन्य लोग भी घायल हो गए थें। इतना हीं नहीं लड़ाई रोकने आए तीन पुलिस वाले भी इसमें घायल हो गए थें। जिसके बाद पूरे गांव में इस मामले पर काबू पाने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगा दी गई थी। हजारों सैनिकों को गांव के हर चौक-चौराहे पर खड़ा किया गया था।
ये भी पढ़े- CM भूपेश का प्रधानमंत्री से सवाल कहा-आपका जवाब जानना चाहता है पूरा देश