होम / Bemetara violence news: बेमेतरा हिंसा में मृतक भुनेश्वर साहू के परिवार से मिलें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

Bemetara violence news: बेमेतरा हिंसा में मृतक भुनेश्वर साहू के परिवार से मिलें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

• LAST UPDATED : April 29, 2023

बेमेतरा हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के परिवार से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पहुंचें हैं। उन्के साथ भाजपा दल के कई नेता भी पहुंचें हैं। वहां पहुंच कर उन्होंने परीजनों का ढाढंस बंधाया है। वहीं मृतक के पिता नें भाजपा के नेताओं से न्याय की गुहार लगाई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, “पहले दिन से 41 अपराधियों का नाम दिया गया है और उनमें से 11 लोगों पर कार्रवाई की गई है बाकि लोग खुला घुम रहे हैं। जिस प्रकार से रोज ये केस बना रहे हैं तो मुझे लगता है कि तुष्टीकरण की राजनीति का इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता है। परिवार की एक ही मांग है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो। मैं आग्रह करूंगा कि राजनीतिक चश्मे को उतरकर पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।”

पत्रकारों से बातचीत

वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मृतक के परिवार वालों से मिल कर आया हूं। उनकी पीड़ा को सुनकर मेरे आंख भर आएं हैं। प्रदेश में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है। पुलिस निर्दोषों पर चुन चुन कर कार्रवाई कर रहे हैं । पूरे भारत में तुष्टीकरण की राजनीति का इससे बड़ा उदाहरण दूसरा नहीं है।

क्या है मामला

बेमेतरा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिरनपुर गांव में बीते 8 अप्रैल को बच्चों के बीच की लड़ाई इतीनी बढ़ गई थी कि बाद में वो सांप्रदायिक हिंसाल के रुप में तबदील हो गई। इस लड़ाई में गांव के रहने वाले भुनेश्वर साहू की मौत हो गई थी। इनके साथ ही और कई अन्य लोग भी घायल हो गए थें। इतना हीं नहीं लड़ाई रोकने आए तीन पुलिस वाले भी इसमें घायल हो गए थें। जिसके बाद पूरे गांव में इस मामले पर काबू पाने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगा दी गई थी। हजारों सैनिकों को गांव के हर चौक-चौराहे पर खड़ा किया गया था।

ये भी पढ़े- CM भूपेश का प्रधानमंत्री से सवाल कहा-आपका जवाब जानना चाहता है पूरा देश

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox