Bemetara Violence: विश्व हिंदूं परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन किया है। इस दौरान आज सोमवार को रायपुर बस स्टैंड में विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। साथ ही जमकर बसों की तोड़ फोड़ की विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बस स्टैंड बंद कराने पहुंचे हैं।
जिसके चलते इस विरोध प्रर्दशन के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने प्रदेशवासियों को शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है।
मुख्यमंत्री बघेल ने रविवार की रात को ये बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि जो घटना घटी है। वो नहीं होनी चाहिए थी। दो बच्चों के बीच लड़ाई है और एक नौजवान की हत्या हो गई। जो शिकायतें मिली हैं। उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने मामले पर पूरी नजर रख रखी है। उन्होंने कहा कि अभी सभी लोगों से मैं अपील करता हूं कि सभी शांति बनाए रखें। कानून अपना काम करेगा। जो भी आरोपी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएंगी।
इस बीच सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था। जिसके चलते विहिप कार्यकर्ताओं ने रायपुर के सबसे बड़ी मार्केट शास्त्री बाजार को बंद करा दिया। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के इस बंद को बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया है। दरअसल मृतक के परिजन आरोपियों की फांसी देने की मांग कर रहे हैं। बंद के दौरान किसी प्रकार की हिंसा रोकने के लिए शहर के हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।