इस दौरान बीजेपी ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया है। बीजेपी ने थाने में कांग्रेस भवन का पोस्टर चिपका दिया है। जिसके चलते सियासत फिर से शुरू हो गई है।
दरअसल सोमवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और सैकड़ों बीजेपी नेता कार्यकर्ता के साथ बीजेपी कार्यालय से रायपुर सिविल लाइन थाने तक पैदल मार्च किया। जिस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर कांग्रेस के इशारे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप के तहत नोटिस जारी करने का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में कांग्रेस भवन के पोस्टर चिपकाया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पुलिस को चेतावनी दी है कि जिन कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ शिकायत की है। उन्हें 24 घंटे के अंदर नोटिस जारी किया जाए। ऐसा नहीं किए जाने पर बीजेपी बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
गौरतलब है कि बेमेतरा जिला के बिरनपुर में 8 अप्रैल को दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। इसमें एक 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या हुई थी। इसके बाद पूरे गांव को पुलिस ने बेरीकेट लगाकर बंद कर दिया। आस पास के 10 किलोमीटर तक सैकड़ों पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। लेकिन 11 अप्रैल को गांव के बाहर पुलिस को 2 और बॉडी मिली इसके बाद पूरे इलाके में दशहत का माहौल है।
ये भी पढ़ेंं: Corona update: बीते 24 घंटों में 476 नए कोरोना केस सामने आये!