बस्तर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे। बताया जा रहा है यहां गृहमंत्री सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित बस्तर प्रवास को लेकर करनपुर में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है। मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री के साथ सीआरपीफ के डीजी, आईबी के चीफ और छत्तीसगढ़ के डीजीपी समेत बस्तर नक्सल से सम्बंधित पुलिस के कंपनियों के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर अभी कुछ दिन पूर्व नक्सलियों ने नाराजगी जताई थी। जिसके कारण सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सीमा से लगे सभी संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स की गतिविधियां भी बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईबी चीफ तपन डेका, सीआरपीएफ के डीजी और छत्तीसगढ़ के डीजी अशोक जुनेजा ने बस्तर और सुकमा जिले के दौरे के समय बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात अर्धसैनिक बलों एवम फोर्स के सभी कंपनियों के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी किए हैं।
बता दें कि सीआरपीफ के 84 वे स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर लगभग सारी तैयारियां पीरी हो चुकी है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए सीआरपीएफ के आला अधिकारी किसी भी प्रकार की तैयारियों की जानकारी देने में असमर्थ हैं। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में ड्रिल परेड, डॉग शो, सीआरपीएफ से जुड़े फोटो गैलरी जैसे कार्यक्रम सम्मिलित हो सकते है।
ये भी पढ़े- पतंजलि ने बनाया एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, योग शिविर में दस हजार से अधिक लोग हुए शामिल