India News CG ( इंडिया न्यूज ), कोरबा में चल रहे इंटर-जिला जूनियर गर्ल्स फुटबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता समारोह में मानव संसाधन शशि शेखर और खेल परिषद अध्यक्ष केपी चंद्रवंशी भी मौजूद थे। इस बीच कई सारे संघ के प्रतिनिधि और प्रमुख सीएसआर के सदस्य भी उपस्थित थे। जिसकी वजह से एनटीपीसी की क्षमता को और भी बढ़ावा मिला और युवा विकास भी स्थापित हुई।
कोरबा में चल रहे गर्ल्स फुटबाल चैंपियनशिप का समापन अच्छी तरह से किया गया। जिसमे बस्तर की टीम ने बीजापुर की टीम को पांच-शून्य से हराकर इस चैंपियन ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस खेल को एनटीपीसी के प्रमुख राजीव खन्ना की अगुवाई में आयोजित किया गया।
जिसमे कई साड़ी टीमों ने हिस्सा लिया जैसे की बीजापुर, रायपुर, बस्तर, और दुर्ग जिलों की टीमों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। तो वहीं सबसे अच्छी खबर ये है की खेल के दौरान, छत्तीसगढ़ के फुटबाल एसोसिएशन की प्रशिक्षण और मूल्यांकन टीम ने सभी खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए करीब 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
इस मौके पर एनटीपीसी कोरबा के राजीव खन्ना ने कहा कि यह चैंपियनशिप न ही केवल इन युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा और जोश को दर्शाती करती है, बल्कि ये खेल कितना महत्व रखता है उसे भी साफ़ स्पष्ट करती है, जो पूरी टीम को आगे बढ़ने में काफी मदद करेगा। और छत्तीसगढ़ जिला फुटबाल एसोसिएशन के सहयोग से ये प्रतियोगिता से एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर रखा है।
Also Read: