इंडिया न्यूज़, Bastar News: प्रदेश में बस्तर फाइटर्स फोर्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है। 7 जिलों का अभी तक रिजल्ट आया है। बता दें कि हर जिले से 300 पदों पर भर्ती हुई है। जगदलपुर, सुकमा,बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर के पुलिस कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर रिजल्ट लगाया गया है।
बस्तर फाइटर्स भर्ती प्रक्रिया के चलते इसी वर्ष 17 जुलाई को परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा लिखित में करीब 50 अंक की हुई थी। बता दें कि मई जून में उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया गया था। जिसके चलते करीब 5405 अभ्यर्थियों टेस्ट में पास हुए थे। जिसके उपरांत लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इस लिखित परीक्षा में 5330 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसके चलते फिजिकल और लिखित परीक्षा से प्राप्त अंको को मिलाकर उम्मीदवारों का चयन किया गया। करीब 3969 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसके उपरांत इन अभ्यर्थियों का 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक इंटरव्यू करवाया गया। इस इंटरव्यू को 20 नंबर का रखा गया।
बता दें कि अब बस्तर फाइटर्स में जिन उम्मीदवारों का चयन किया गया है। उनकी लिस्ट जारी की गई है। इसमें कुल 2100 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। यह अभ्यर्थियों को बस्तर संभाग में 7 जिलों पर आरक्षक के पद पर नियुक्त किए गए है। हर जिले में स्थानीय युवाओं को बस्तर फाइटर्स फोर्स में शामिल करने का लाभ होगा।
एक ओर जहां नक्सली इलाके के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा, इसके अलावा हर जिले के युवा फ़ोर्स में होने से नसलियों को भी पीछे हटना पड़ेगा। क्योंकि स्थानीय युवा को ही अपने इलाके के बारे में ज्यादा जानकारी है। इसलिए वह अपने इलाके में अच्छी पकड़ बना पाएगा। जिसके चलते जवानों को भी नसलियों के खिलाफ अभियान में सहायता मिलेगी।
बता दें कि नक्सली भी बस्तर फाइटर्स का विरोध कर रहे है। ताकि स्थानीय युवा इस फोर्स में भर्ती न हो सकें। इसी के लिए नक्सल भी हर जगह पर पोस्टर लगाकर फौज में शामिल न होने की बात कह रहे है। स्थानीय युवाओं को तो इस बारे में धमकी भी दी जा रही है, कि वह बस्तर फाइटर्स फोर्स में भर्ती न हो।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में जहां नक्सली फहराते थे काला झंडा, वहां फहराया गया तिरंगा