इंडिया न्यूज़, Bastar : (Establishment of government Plastic Recycling Factory in Bastar District) बस्तर जिले में प्लास्टिक रिसाइकिल फैक्ट्री (Plastic Recycling Factory)की स्थापना की जाएगी। इस फैक्ट्री में मुख्या तोर से (Plastic Recycling Factory)प्लास्टिक को गलाकर इसे फिर से उपयोग में लाने का काम किया जायेगा। ये फैक्टरी सरकार द्वारा मान्यता प्रापत होगी। इस फैक्ट्री के लगने से प्रदेश की 500 से अधिक महिलाओ को रोजगार दिया जाएगा। इस फैक्टरी का मुख्या उद्देश्य रोजगर और पर्यावरण को प्रदूषण रहित करना है। इस फैक्ट्री को तैयार करने के लिए ५ करोड़ की धन राशि दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, इस (Plastic Recycling Factory) फैक्ट्री की स्थापना बुरूंगवाड़ा में की जाएगी। जहा पर 22 हजार वर्ग फीट में प्लास्टिक को दुबारा रिसाइकिल किया जायेगा। इसके बाद इसे अन्य कार्य के लिए उपयोग में किया जायेगा। प्रदेश में ये सबसे पहली फैक्टरी होगी। इस काम को एचडीएफसी बैंक के सीएसआर द्वारा सहायता दी जा रही है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि बस्तर जैसे जिले को और भी सुन्दर बनाने के लिए प्रदेश के लोगों का साथ चाहिए होगा। उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक कचरा मुक्त करने के लिए सीईई (सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन) संस्था के साथ मिल कर इस (Plastic Recycling Factory) फैक्टरी का निर्माण किया जायेगा।
इस फैक्टरी की पहली नींव 14 सितंबर को रखी जाएगी। इसके बाद यहाँ पर फैक्टरी का कार्य शुरू किया जायेगा। इस कार्य को पूरा करने और इस पर निगरानी रखने के लिए प्रशासन ने एक एप्प भी तैयार किया है। । इसकी मदद से सभी कार्यकर्ताओ पर नजर रखी जाएगी ।
बता दे कि इस कार्य को पूरा करने के लिए महिलाओं के समूह को रखा गया है। जगदलपुर ब्लॉक के 114 गांवों से ये सभी महिला घर और बाहर से कचरा कलेक्ट करेगी। इसके लिए समूहों को ई रिक्शा भी दिया जाएगा। इस कार्य के लिए इन्हे ई रिक्शा भी दी जाएगी। हर चार-पांच गांव के बीच में एक कलेक्शन सेंटर तैयार होगा। गांव से मिलने वाले प्लास्टिक को समूह की महिलाएं यहां जमा करेंगी। इस कचरे को फैक्टरी तक लाया जायेगा।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े किसान भी बने 6000 रुपए के लिए गरीब किसान
यह भी पढ़े : भूपेश सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश के किसानों को बिना ब्याज मिलेगा 3 लाख का लोन
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल