India News (इंडिया न्यूज़) Bangladeshi Aircraft In Raipur: बीते लगभग आठ सालों से छत्तीसगढड के रायपुर में खड़े बांग्लादेशी विमान को हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जानकारी मिली हैं कि, रायपुर विमानतल अथारिटी ने बांग्लादेशी कंपनी को नोटिस भेजा है। अब रायपुर विमानतल अथारिटी कंपनी के जवाब का इंतजार कर रही है।
HIGHLIGHTS
रायपुर विमानतल अथारिटी का कहना है कंपनी का जवाब आते ही नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए रायपुर विमानतल अथारिटी ने अपने कानूनी सलाहकारों के साथ चर्चा भी की। इन साढ़े आठ वर्षों में बांग्लादेशी विमान का पार्किंग किराया ही लगभग सवा तीन करोड़ के पार पहुंच गया है।
दरअसल 7 अगस्त, 2015 को बड़ी आपात स्थिति में ढाका से मस्कट जा रहे बांग्लादेशी विमान एमडी 83 खराब हो गया था। जिसके कारण आपात लैंडिंग रायपुर विमानतल में कराई गई थी। उस वक्त इस विमान में लगभग 173 यात्री थे। इन यात्रियों को दूसरे विमान से बांग्लादेशी भेजा गया था। जिसके बाद से ही बांग्लादेशी विमान रायपुर विमानतल में ही ठहरा हुआ था। अब इसी विमान की निलामी की जा रही है।