India News CG (इंडिया न्यूज),Balod Crime: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा। यहां के प्रसिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में चोरों ने मुकुट सहित चढ़ावे के पैसे लेकर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र के कमरौद गांव की है।
दरअसल, चोरी का यह मामला कमरौद गांव में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर का है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात 9:30 बजे मंदिर में चोरी हुई।घटना का पता रविवार सुबह चला। मंदिर के पुजारी ने चोरी की घटना की जानकारी दी।
Also Read- Health Tips: आम पन्ना आपके स्वास्थ्य के लिए क्यों अच्छा है? जानिए 5 अद्भुत…
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी को चेक किया तो एक चोर चोरी करता हुआ दिखाई दिया. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर शनिवार रात को मंदिर में घुसा. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि शातिर चोर अपना पूरा चेहरा ढंके हुए है, ताकि उसकी पहचान न हो सके. चोर मंदिर में घूम-घूम कर एक-एक कर कीमती सामान चुराकर ले जा रहा है।
इसके बाद चोर हनुमानजी को चढ़ाए गए पैसे और उनका मुकुट चुराकर भाग निकला। मंदिर में हुई चोरी की घटना से इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं,पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद से चोर की तलाश में जुट गई है।
Also Read- Chhattisgarh News: नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग