इंडिया न्यूज़, Bilaspur : Ayushman Scheme Bill made without Patient in Private Hospital of Bilaspur : बिलासपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) को लेकर मामला सामने आया है। जिले के श्रीराम हॉस्पिटल में मरीजों के बिना ही उनके आयुष्मान कार्ड के ऊपर बिल बनाये जा रहा है। इस मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली टीम ने मामले की जाँच की तो फर्जीवाड़ा सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की जांच के बाद श्रीराम हॉस्पिटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
जानकारी के अनुसार, नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव और आयुष्मान भारत योजना की टीम के साथ जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों के दौरे पर है। आयुष्मान टीम जांच के लिए कल तेलीपारा स्थित श्रीराम हॉस्पिटल Shriram Hospital पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल की जांच करते हुए मरीजों के उपचार के संबंध में जरूरी संसाधनों की जानकारी ली। टीम ने अस्पताल में मौजूद सभी प्रबंधन से भी बातचीत की गई। इसके साथ अस्पताल स्टाफ से भी पूछताछ की गई।
स्वास्थ्य विभाग टीम (Health Department Team) की अस्पताल में पहुँच रहे मरीजों से पूछताछ की। जिसके बाद टीम ने आयुष्मान Ayushman Card भारत योजना के दस्तावेजों की जाँच की। इस दौरान कई दस्तवेजो में गड़बड़ियां मिली है। मोके पर इस मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. अनिल श्रीवास्तव को दी। CMHO डॉ. श्रीवास्तव के निर्देश पर श्रीराम हॉस्पिटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर इस संबंध में जानकारी देने के लिए कहा गया है। निरीक्षण में नोडल अधिकारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव के साथ डॉ. सौरभ शर्मा, नवसाद अहमद, आयुष्मान योजना के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहें।
यह भी पढ़े : बस्तर में 5 दिनों के दौरे पर होंगे अरुण साव और नारायण, 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष बैठक
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा
यह भी पढ़े : दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी