होम / एवीजीसी-एक्सआर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन विधिवत गठित AVGC-XR Media and Entertainment Association duly constituted

एवीजीसी-एक्सआर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन विधिवत गठित AVGC-XR Media and Entertainment Association duly constituted

• LAST UPDATED : April 21, 2022

AVGC-XR Media and Entertainment Association duly constituted

मध्य प्रदेश: भोपाल से मनीष राजोरिया अध्यक्ष बने और इंदौर के संजय खिमेसरा एवीजीसी-एक्सआर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन के सचिव बने। आशीष कुलकर्णी, पुणे और राहुल जैन, इंदौर को संरक्षक के रूप में नामित किया गया था।
अभय जैन को उपाध्यक्ष, विकास और रवीश जैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। निकाय ने सर्वसम्मति से छह संयुक्त सचिव, संपादकीय प्रमुख और 11 कार्यक्षेत्र अध्यक्ष चुने। ऊर्जा से भरपूर उद्यमियों को अन्य पदों पर मनोनीत किया गया है। एसोसिएशन ने 22 लोगों को विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए चुना है।

एवीजीसी-एक्सआर एम एंड ई के प्रमुख संयुक्त सचिव में निहारिका भाटिया (आउटरीच), अर्पित दुबे (आउटरीच), मिहाज अब्दुल्ला (सदस्यता), नीलेश बरसिया (सदस्यता), विकास तिवारी (प्रोग्रामिंग और इवेंट्स), माधव सोनी (डिजिटल) शामिल हैं।

कार्यक्षेत्र अध्यक्षों में अनुज सिंह (स्किलिंग), डॉ दिवाकर शुक्ला (शिक्षा), हिमांशु चतुर्वेदी (मोशन ग्राफिक्स), नीलेश पटेल (एनिमेशन आईपी क्रिएशन), डॉ आदर्श ललित (गेमिंग, दीपक शर्मा (एक्सआर), अनीश कुरैशी (वास्तुकला), आकाश शामिल हैं। श्रीवास्तव (विजुअल इफेक्ट्स), हर्षा परवानी (लाइव एक्शन), ब्रजेश सोंढिया (एनिमेशन सर्विसेज) और प्रतीक मोदी (फैकल्टी डेवलपमेंट) एडवरटाइजिंग एक्सपर्ट राहुल जैन एडिटोरियल हेड होंगे।

 

एवीजीसी-एक्सआर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन विधिवत गठित

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की थी। हाल ही में, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC) प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन किया है।

एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) क्षेत्र के लिए एक कार्यबल भारत को मेटावर्स के निर्माण में एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार करेगा; भारतीय बाजार को पूरा करने में मदद और वैश्विक मांग को पूरा करने में मदद

एवीजीसी और एक्सटेंडेड रियलिटी एक तेजी से बढ़ता हुआ औद्योगिक क्षेत्र है जिसकी दुनिया भर में मांग है। यह क्षेत्र 2021 में 29% की सीएजीआर के साथ विकसित हुआ है और भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के ओटीटी, गेमिंग, एनिमेशन और वीएफएक्स के नेतृत्व में 2030 तक 55-70 अरब डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है।

एवीजीसी क्षेत्र में 90 के दशक के दौरान देश के आईटी उद्योग के समान विकास की संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र ने मध्य प्रदेश में अपनी जड़ें जमा ली हैं, खासकर इंदौर और भोपाल में और हजारों प्रशिक्षित युवा इसमें काम कर रहे हैं। विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भी इस क्षेत्र को कई सुविधाएं दी जा रही हैं और केंद्र सरकार के फोकस से इनमें वृद्धि होने की संभावना है।

इस क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर संघ बनाकर उद्योग जगत को आपस में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के प्रयास क्षेत्र के जाने-माने नाम आशीष कुलकर्णी ने शुरू किए हैं।
रिलायंस ग्रुप के बिग एनिमेशन की शुरुआत से ही कुलकर्णी केंद्र सरकार को इस सेक्टर की जरूरतों से अवगत कराने का काम कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में विकास को समर्पित विधिवत गठित एसोसिएशन पीएसपीएल एडवरटाइजिंग के आशीष कुलकर्णी व राहुल जैन के आतिथ्य में आयोजित समारोह में संपन्न हुआ। जैन डिजिटल डिजाइन, मार्केटिंग के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हैं।

मध्य प्रदेश का एवीजीसी-एक्सआर एसोसिएशन एवीजीसी नीति तैयार करने में मध्य प्रदेश सरकार के साथ काम करेगा और शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और उद्योग के सहयोग से राज्य में एवीजीसी से संबंधित क्षेत्रों में कौशल की सुविधा के लिए प्रयास करेगा, जिससे नेतृत्व होगा राज्य में रोजगार के अवसर।

अवसरों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए और दुनिया के बड़े स्टूडियो राज्य की ओर बढ़ सकते हैं। भारत में एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक (एवीजीसी) क्षेत्र में ‘क्रिएट इन इंडिया’ और ‘ब्रांड इंडिया’ का मशाल वाहक बनने की क्षमता है। भारत में 2025 तक वैश्विक बाजार हिस्सेदारी के 5% ($40 बिलियन) पर कब्जा करने की क्षमता है, लगभग 25-30% की वार्षिक वृद्धि और सालाना 160,000 से अधिक नई नौकरियां पैदा करना।

AVGC-XR Media and Entertainment Association duly constituted

READ ALSO: टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जहांगीरपुरी हिंसा की घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा TMC MP Shatrughan Sinha asked to take strict action against the culprits involved in the Jahangirpuri violence incident

READ ALSO: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सीता साहू ने नगर निगम के दुकान तोड़ने के बाद मध्य प्रदेश सरकार से की मदद की अपील Olympic bronze medalist Sita Sahu appealed to the Madhya Pradesh government for help

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox