India News (इंडिया न्यूज़) Attack on ED team : पश्चिम बंगाल में अधीर रंजन चौधरी का तृणमूल कांग्रेस पर लगातार हमला जारी है। सीट बंटवारे को लेकर राजनीति में हमला करने का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां इसी कड़ी में सीट बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी पर लगातार हमला हो रहे है। अब ममता बनर्जी पर लगातार हमला बोलने वाले अधीर ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। सवाल उठाते हुए टीएमसी सरकार को बुरी तरह घेरा है। क्या है पूरा चलिए जानते है।
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार 5 जनवरी को ईडी की टीम पर हमला किया गया था। इस संबंध में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने विपक्ष पर तंज कसा है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “ईडी अधिकारियों पर सत्तारूढ़ सरकार के गुंडों के हमले के बाद यह स्पष्ट है कि राज्य में कोई भी कानून व्यवस्था नहीं बची है। कानून का कत्ल कर दिया गया है।
दरअसल ईडी की टीम ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव में राशन घोटाले के केस में छापेमारी की थी। टीएमसी नेता एसके शाहजहां शेख के घर पर छापा मारा था। उस वक्त छापेमारी के दौरान 200 लोग आ गए। और ईडी की टीम पर हमला बोल दिया। भीड़ ने ईडी अफसरों के साथ आए केंद्रीय सुरक्षाबलों पर भी हमला बोला था। उनकी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की थी। जानकारी के अनुसार, ईडी के असिस्टेंड डायरेक्टर भी इस मामले में शामिल थे। जिसके तुरंत बाद ईडी टीम के सदस्यों को कोलकाता के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया।