इंडिया न्यूज़, Bastar : Arun Saw and Narayan will Be on a 5-Day Tour in Bastar
बस्तर जिले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आज से जिले में 5 दिनों दौरे पर पहुँच रहे है । बीजेपी नेता संभाग के सातों जिले का दौरा करेंगे। बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। जिले में होने वाले साल 2023 के विधानसभा चुनाव 2023 Assembly Elections के लिए रणनीति बनाएंगे। बीजेपी के इन दोनों नेताओ का पहली बार बस्तर दौरा है।
जानकारी के अनुसार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष 21 सितंबर से 25 सितंबर तक बस्तर के सुकमा ,दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान बस्तर में होने वाले विधानसभा चुनाव की 12 विधानसभा सीटों पर रणनीति बनाई जाएगी । आज दोपहर को बीजेपी के ये बड़े नेता फ्लाइट से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी है।
बीजेपी नेता बस्तर में पहुँचते ही जगदलपुर में स्थित आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। माता की पूजा करने के बाद बस्तर के महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव और पूर्व सांसद बलिराम कश्यप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। जिसके बाद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी।
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी बस्तर संभाग की 12 में से 11 सीटें हार गई थी। बीजेपी के खाते में केवल एक सीट दंतेवााड़ा में मिली थी। मगर 2019 लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने हमला कर बीजेपी विधायक की हत्या कर दी। इसके बाद यहाँ पर उपचुनाव हुआ। जिसके बाद बीजेपी को इस सीट से भी हाथ धोना पड़ा। इसी लिए ये दौरा दोनों नेताओ का सबसे अहम माना जा रहा है।
बीजेपी के इस दौरे का मुख्य उदेश्य 2023 के विधासभा चुनाव है।बीजेपी नेता किसी भी हालत में बस्तर में अपनी सरकार बांयेगे।जिसके कारण बीजेपी के बड़े नेता इस जिले में और अन्य जिलों में लगातार बैठके कर रहे है। इससे कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर आकर गए हैं। इस मौके पर रायपुर में बड़ी संख्या में प्रदेश भर के कार्यकर्ता पहुंचे थे।
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा
यह भी पढ़े : दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी