India News CG (इंडिया न्यूज़), Artificial limb centre: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बनाए गए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण निर्माण केंद्र दिव्यांग लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। 2017 में जिला कलेक्टर की पहल और राज्य सरकार के सहयोग से शुरू हुआ यह केंद्र अब तक 1400 से अधिक लोगों को नया जीवन दे चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) संजय बसाक के अनुसार, यह केंद्र न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश के मरीजों को भी आकर्षित कर रहा है। केंद्र में तैयार किए जाने वाले कृत्रिम अंग हल्के, टिकाऊ और निःशुल्क हैं।
केंद्र के प्रभारी अनिरुद्ध प्रसाद मरीजों के लिए उचित माप के कृत्रिम अंग तैयार करते हैं और उन्हें इसके उपयोग की जानकारी भी देते हैं। वरिष्ठ प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक्स अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि रायपुर के माना केंद्र के बाद दंतेवाड़ा में यह दूसरा ऐसा केंद्र है।
जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के सहयोग से इस केंद्र के और अधिक विकसित होने की उम्मीद है। यह पहल न केवल दिव्यांगों को शारीरिक चुनौतियों से निपटने में मदद कर रही है, बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव का भी उदाहरण बन रही है।
Also Read: