India News (इंडिया न्यूज़), Aranpur Blast, दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अरनपुर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने दो और नक्सलियों की गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में सात नक्सली पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल थे।
पुलिस ने अरनपुर ब्लास्ट मामले में अब तक कुल नौ नक्सलियों को गिरफ्तार हो चुकी है। बता दें कि अरनपुर ब्लास्ट में दस डीआरजी के जवान व एक ड्राइवर शहीद हो गए थे।
जानकारी के अनुसार अरनपुर ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार दोनों नक्सली मलांगीर एरिया कमेटी के सदस्य थे। इसमें एक का नाम सुक्का ताती और दूसरे का नाम पांडू ताती है। दोनों नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इलाके में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में शामिल नक्सलियों और संदिग्ध लोगों की जांच- पड़ताल व पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि अरनपुर में हुए ब्लास्ट में डीआरजी के दस जवान व एक सिविलियन ड्राइवर शहिद हो गए थे। नक्सलियों जवानों के वाहन को ब्लास्ट कर आइइडी लगा कर उड़ा दिया था।
ये भी पढ़े: CG Board Result 2023: कल जारी होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करें नतीजे