इंडिया न्यूज़, अनुपपुर:
Anuppur Son River Accident अनूपपुर सोन नदी में दो दिन पहले एक युवक पानी में डूबने से मर गया था। जिसके बाद प्रशासन ने घटनास्थल से लोगों को दूर रखने के लिए कर्मचारियों को कहा था। लेकिन जिला प्रशासन की बेरुखी के चलते दो दिन में तीन घरों के चिराग इस नदी ने लील लिए हैं। इनमें अभय द्विवेदी(Abhay Dwivedi) व आलोक (alok) नहाते समय नदी में डूब गए थे(Abhay Dwivedi, Alok drowned in Anuppur Son river while taking bath.)। जिनकी लाश कड़ी मश्कत के बाद नदी से निकाली गई। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से हादसे की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Read More: Happiness Turns into Mourning in MP तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत
खनन ठेकेदार पर केस दर्ज
पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए नदी से रेत निकालने वाले ठेकेदार केजी डेवलपर्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का मानना है कि ठेकेदार ने नदी में से रेत निकालते हुए गहरा गड्डा खोद दिया है। जिसमें युवक डूब रहे हैं, वहीं पुलिस ने भी लोगों की पीड़ा को समझते हुए और घटनास्थल के बिंदुओं की जांच करते हुए ठेकेदार और उसके कर्मचारियों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read More: Youth Drowned in River in Madhya Pradesh छह में से चार डूबे, जानिए कहां हुआ यह हादसा
मध्य प्रदेश में दिनों दिन बढ़ रही नदी तालाबों में युवकों के डूबने की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए लोगों का कहना है कि आखिर कब प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने में सफल होगा। क्यों नहीं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में पुलिस का पहरा लगाया जाता। आखिर कब इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां लोग गर्मी से बचने के लिए नदियों, तालाबों का रुख कर रहे हैं और इस तरह की अनहोनी हो रही है।
Read More: Weather Update in Madhya Pradesh गर्मी की शुरुआत में ही सताने लगी लू