सर्व सुविधा युक्त हवाई सेवाओं की मांग को लेकर पिछले कई सालों से हवाई सेवा समिति द्वारा महा आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन अब तक बिलासपुर को हवाई सेवा नहीं मिल पाई है। कुछ सेवा अगर शुरु भी हुई है तो कुछ दिनों के अंतराल में बंद हो जाती है। इसी विरोध को लेकर हवाई सेवा संघर्ष समिति द्वारा बिलासपुर बंद करने का ऐलान किया गया है।
बता दें बिलासपुर में लंबे समय से हवाई सेवा की मांग की जा रही है। जिसके लिए विगत 4 सालों से लगातार धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। लेकिन अब तक बिलासपुर को सर्व सुविधा युक्त हवाई सेवा नहीं मिल पाई है इसको लेकर हवाई सेवा संघर्ष समिति द्वारा बिलासपुर बंद किया जा रहा है। 7 अप्रैल को शहर के लगभग सभी व्यापारिक संस्थान हवाई सेवा के लिए बंद में अपना समर्थन देते नजर आएंगे।
बिलासपुर में सर्व सुविधा युक्त हवाई सेवा शुरु ना होने का कारण राज्य सरकार और केंद्र सरकार की लड़ाई बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच सही रिश्ते ना होने के कारण इसमें देरी हो रही है। सरकार के आपसी मतभेद के कारण लोगों को कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।