India News (इंडिया न्यूज़), Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज देश के 508 रेलवे स्टेशनो के पुनर्विकास के लिए दिल्ली से ऑनलाइन बटन दबाकर आधार शिला रखी गई। छत्तीसगढ़ मे अमृत भारत स्टेशन के तहत 7 स्टेशनों में अकलतरा , भिलाई पावर हाउस , बिलासपुर , दुर्ग , महासमुंद , रायपुर का चयन किया गया । जिसके लिए 1459.6 करोड की लागत से पुनर्विकास किया जायेगा ।
इन्ही मे से एक है महासमुंद का रेलवे स्टेशन, जो संबलपुर डिविजन मे आता है । जिसका पुनर्विकास 16 करोड़ रुपये से किया जाना है। इन स्टेशनो का शहर के सिटी सेंटर के रुप मे विकास होगा। जहां रुफ प्लाजा , शॉपिंग जोन , फूड कोर्ट , चिल्ड्रन प्ले एरिया , यात्रियो की सहूलियत के लिए होगे अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार , मल्टी- लेवल पार्किग , लिफ्ट , एस्केलेटर , ट्रेवलेटर , एग्जीक्यूटिव लाउंज , वेंटिग एरिया , दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएँ होंगी । जिले स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महासमुंद लोक सभा के सांसद चुन्नीलाल साहू थें।
सांसद ने अपने उद्बोधन मे कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महासमुंद जिले के स्टेशन का कायाकल्प होगा । जिससे यात्रियों का काफी सुविधाएँ मिलेगी । महासमुंद जिला प्रधानमंत्री के आकांक्षी जिलो मे से एक है। ये सब प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच का परिणाम है। इसके बाद सांसद ने महासमुंद जिले को अमृत भारत स्टेशन योजना मे शामिल करने के लिए प्रधान मंत्री को कोटि- कोटि बधाई दी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद मे एक अगस्त को निबंध लेखन व परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे प्रथम , द्वितीय, तृतीय आने वाले 12 छात्र- छात्राओ को सांसद ने इस कार्यक्रम के तहत प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।