India News (इंडिया न्यूज़), Amit Shah’s Cg tour postponed, रायपुर: छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा से BJP की परिवर्तन यात्रा शुरू होने वाली थी। जो अब खराब मौसम के चलते स्थगित हो गई है। इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री अमित शाह करने वाले थे। इस परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए अमित शाह आज छत्तीसगढ़ आने वाले थे। लेकिन अब यात्रा स्थगित हो गई है। जिसकी जानकारी बीजेपी नेताओं ने दी है।
कार्यक्रम स्थल और उसके आस-पास के इलाकों में करीब 2 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। इनमें DRG, CRPF, KOBRA, STF के जवान तैनात हैं। हजारों की भीड़ में ग्रामीण वेशभूषा में सरेंडर्ड नक्सली और इंटेलिजेंस की टीम को भी तैनात किया गया है जो आने-जाने वाले लोगों की पहचान करेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव इस परिवर्तन यात्रा के पहले चरण का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा का पहला चरण आज दंतेवाड़ा से शुरू हो रहा है। समापन बिलासपुर में होगा। पहले चरण की यह यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक निकलेगी। करीब 1728 किमी की यह यात्रा 16 दिन में पूरी की जाएगी। इसमें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे।
Also Read: