Amit Shah bastar visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ बस्तर में दो दिन का दौरा है। जिसके चलते केंद्रीय मंत्री बस्तर में CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शमिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए थे।
केंद्रीय मंत्री शाह CRPF के 85वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। जिलके चलते वह कोबरा के 20बटालियन के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में देशभर के सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौजूद थे। साथ ही शाह ने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से बातचीत की। अलग-अलग सेक्टर के जवानों ने परेड की। इस बीच गृहमंत्री ने परेड की सलामी ली।
इस बीच गृहमंत्री ने परेड की सलामी ली। जवानों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अब अंतिम चरण में है। अमित शाह बोले, CRPF का जन्म लौह पुरुष सरदार पटेल ने किया था। एक बटालियन से शुरू हुई CRPF आज देश के सभी कोने में मौजूद है। अगर कहीं से अप्रिय घटना की खबर आती है। और फिर पता चलता है कि, वहां CRPF की टीम पहुंच जाती है, तो मेरी चिंता खत्म हो जाती है, क्योंकि मैं जानता हूं जहां CRPF है, वहा सब कुछ अच्छा होगा। साथ ही उन्होंने अमित शाह ने शहीद जवानों की पत्नियों वीरता पुरस्कार से सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया।
ये भी पढ़े- CM Bhupesh Baghel: सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली में कांग्रेस नेताओं…