India News (इंडिया न्यूज़), Iti training officer posts increased: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होना है। चुनाव आते ही लगातार भर्तियां लाई जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश भूपेश बघेल ने युवाओं के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में में होने वाली आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती की संख्या 366 से बढ़ाकर 920 कर दी गई है। यानि की 920 पदों पर प्रशिक्षण अधिकारियों नियुक्त किए जाएंगे। इसे लेकर विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक वैसे अभ्यर्थी जो पहले आवेदन कर चुकें हैं। उन्हें दुबारा आवेदन करने की जरुरत नहीं है। इन पदों पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों की नियुक्ति की जाएगी। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से इन पदों पर भर्ती किया जाना है। आवेदन की प्रक्रिया 8 मई से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। । भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों निर्देश दिए हैं।
संशोधित विज्ञापन के मुताबिक इलेक्ट्रिशियन के पद को 51 से बढ़ा कर 90, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 86 पदों को बढ़ाकर 242, कारपेंटर के 2 पदों को बढ़ाकर 9, टर्नर के 6 पदों को बढ़ाकर 10, फिटर के 48 पदों को बढ़ाकर 100 पद कर दिया गया है। इनके अलावा मैकेनिक ट्रैक्टर के 2 पद को बढ़ाकर 3, मैकेनिक डीजल के 32 पद को बढ़ाकर 90, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 5 पद को बढ़ाकर 7, वर्कशॉप कैल्युलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के 72 पद को बढ़ाकर 234 पद, वायरमैन के 2 पद को बढ़ाकर 6, वेल्डर के 30 पद को बढ़ाकर 89, शीट मेटल वर्कर के 1 पद को बढ़ाकर 3, सिविंग टेक्रॉलाजी के 6 पद को बढ़ाकर 12, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग के 2 पद को बढ़ाकर 4 कर दिया गया है।