इंडिया न्यूज़, Ambikapur News (Ambikapur airport): अंबिकापुर के दरिमा हवाई पट्टी को अब करीब 2.5 किलोमीटर तक लंबा किया जा रहा है। ताकि इस रन-वे से 72 सीटर विमान को भी उड़ाया जा सकें। जिसके चलते कई अन्य सुविधाओं को भी विकसित किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस वर्ष के अंतिम माह तक यह कार्य पूरा किया जा सकता है। जिसके चलते मार्च 2023 तक यहां से विमान सेवा शुरू हो सकती है। हालांकि दरिमा एयरपोर्ट रनवे की लंबाई तो पूरी थी लेकिन नियमानुसार उसे PCN नंबर कम मिले है।
Ambikapur airport जिसके चलते उस रनवे पर सिर्फ 20 सीटर विमान ही उड़ाया जा सकता है (20 seater aircraft can fly now)। जिसके चलते इसे 2 B केटेगरी में रखा है। लेकिन विमान कंपनियों के पास इतने छोटे जहाज नहीं है जिसके चलते इस रनवे को अब 3C केटेगरी में बदला जा रहा है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस रनवे का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा जिसके उपरांत लाइसेंस मिलेगा फिर मार्च तक यहां से उड़ने शुरू हो सकती है। जिससे सीधा रायपुर बिलासपुर के लिए विमान उड़ सकेगा।
जानकारी के मुताबिक अभी टर्मिनल बिल्डिंग को ही मॉडिफाई किया जाएगा ताकि 3C के लिए उपयुक्त बनाया जा सकें। क्योंकि नई बिल्डिंग बनने में अभी काफी समय लगेगा। जिसके चलते अभी सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य किया जा रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ। हालांकि अभी 2B से 3C करने के लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगा गया है। जिससे कार्य कराया जाएगा और इस वर्ष के अंत तक कार्य पूरा हो जाएगा।
2B रनवे की बात करें तो इसमें रनवे की लंबाई करीब 1500 मीटर होनी चाहिए जबकि 3C में रनवे की लंबाई करीब 2500 मीटर तक होनी चाहिए। जिसपर 72 सीटर विमान उड़ सकें। PCN नंबर से अभिप्रय है कि रनवे पर ज्यादा टूट- फुट तो नहीं है। जिससे सीधा रायपुर बिलासपुर के लिए विमान उड़ सकेगा। बता दें कि यह रूट केंद्र सरकार की बीड में पहले से ही शामिल है। इस एयरपोर्ट को कई शहरों से जोड़ा जाएगा जैसे लखनऊ, पटना, वाराणसी आदि।
यह भी पढ़ें : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी ने कल बस्तर दौरा किया, NMDC ने किया धोखा नहीं दी नौकरी
यह भी पढ़ें : जाति से नहीं लोगों के विश्वास से जीती जाती है सीटें: टीएस सिंहदेव