All India Police Championship: ऑल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप में छतीसगढ़ ने दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता है। इस आयोजन में देश भर की पुलिस टीमों के साथी पैरामिलिट्री फोर्सेस, आईबी एनएसजी की टीम भी खेल रही थी।पुलिस गेम्स के बैडमिंटन वुमेन सिंगल में भावना गुप्ता ने गोल्ड जीता। इससे पहले भावना गुप्ता ने मिक्सड डबल्स में भी ब्राउंज जीता था। पीटीएस राजनांदगांव में पदस्थ डीएसपी अंजलि येरवारा और आईपीएस भावना गुप्ता की टीम ने महिला डबल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।
- प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।
- ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में IPS भावना गुप्ता ने रचा इतिहास
- पुलिस गेम्स के बैडमिंटन वुमेन सिंगल में भावना गुप्ता ने गोल्ड जीता
- इससे पहले भावना गुप्ता ने मिक्सड डबल्स में भी ब्राउंज जीता था
छत्तीसगढ़ ने किया शानदार प्रदर्शन
चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 15 वीं ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश के सभी राज्यों की पुलिस टीमें पार्टिसिपेट कर रही है। सभी राज्यों के साथ-साथ आईबी, एनएसजी असम राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ की टीम भी आयोजन में हिस्सा ले रही है। छत्तीसगढ़ से भी इस गेम्स में भाग लेने के लिए 14 सदस्यीय टीम रवाना हुई है। 20 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 38 टीमों में से छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश के मेडल जीता।
IPS भावना गुप्ता ने रचा इतिहास
पुलिस गेम्स के बैडमिंटन वुमेन सिंगल में भावना गुप्ता ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। भावना गुप्ता की टीम ने महिला डबल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस भावना गुप्ता व सूरज सिंह परिहार भी मिक्स्ड डबल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ पुलिस टीम की तरफ से बैडमिंटन खेल रहे थे।जिसमे उन्हें कांस्य पदक मिला। आपको बता दें P भावना गुप्ता इससे पहले भी सिंगल्स में चार गोल्ड जीत चुकी है। इससे पहले पहले वो 2017 में कोच्चि, दिल्ली, सोलन में गोल्ड जीत चुकी है। चंडीगढ में उनका ये चौथा गोल्ड है।
ये भी पढ़े : Congress Adhiveshan: महाधिवेशन का आज तीसरा दिन, ‘राहुल गांधी का छलका…
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube