इंडिया न्यूज़, Commonwealth Games 2022: छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मैडल जीता है। आकर्षी बैडमिंटन में मेडल जीतकर दुर्ग पहुंची। इसी के चलते दुर्ग में आकर्षी का स्वागत किया गया। घरवालों को देखते ही उन्होंने गले लगा लिया। मीडिया से बातचीत के दौरान आकर्षी ने कहा कि वह ओलिंपिक में खेलकर गोल्ड जितना चाहती है। जिसके लिए वह कड़ा परिश्रम करेगी।
आकर्षी ने बताया कि उन्हें सिल्वर मेडल जीतकर भी अच्छा लग रहा है, लेकिन वह गोल्ड जीतन के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में गई थी। उन्होंने कहा कि वह सिल्वर मेडल जीतकर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है, लेकिन फ़िलहाल इसी में ख़ुशी है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर वह इससे भी ज्यादा मेहनत करेगी और एक दिन जो लक्ष्य सोचा है वह जरूर हासिल करेगी। उन्होंने बताया कि जब वह घर से कॉमनवेल्थ के लिए निकली थी, तो सभी ने उनका हौसला बढ़ाया मोटीवेट भी किया। क्योकि वह भारत के लिए खेलने जा रही थी।
आकर्षी ने कहा कि जब वह मैदान में खेल रही थी, तो देखा की बर्मिंघम में भारत का समर्थन करने वाले लोगों की संख्या काफी थी। जो मुझे भारत का झंडा दिखाकर मेरा हौसला बढ़ा रहे थे। जिसे देखकर मेरे अंदर भी एक अलग ही शक्ति आ जाती थी। उन्होंने कहा कि इस मैच में मेरा अनुभव अच्छा रहा। इसे में कभी भुला नहीं सकुंगी। इसके अलावा आकर्षी ने कहा कि वह हमेशा ही मोबाइल से दूरी बनाकर रखना चाहती है। इसलिए मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम ही करती है। जिसके कारण मेरा मन खेल की ओर ज्यादा लगता है। उन्होंने बताया कि वह हर रोज करीब 6 घंटे से भी ज्यादा अपने खेल को समय देती है। इसलिए ही फोन पर कम समय बिताती है कुछ जरूरी होने पर ही वह फोन का प्रयोग करती है।
आकर्षी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। इसी के चलते आकर्षी दुनिया में 57 स्थान की खिलाड़ी बन गई है। आकर्षी की आयु अभी 21 वर्ष है। इतनी काम आयु में भी उन्होंने इतने बड़े मुकाम को हासिल किया है जिससे उनका नाम दूसरे देशों में भी चमकने लगा है। बता दें कि आकर्षी की पढाई ग्रेजुएट है उन्होंने कहा कि पड़ने में उनके टीचर और साथियो ने उनकी बहुत मदद की है। आकर्षी ने अभी तक कुल 50 गोल्ड मेडल, 23 सिल्वर मेडल, 15 ब्रॉन्ज मेडल जीते है।
यह भी पढ़ें : यूक्रेन से आए मेडिकल के विद्यार्थियों की पढाई अधूरी, सरकार ने उठाया ये कदम…