India News (इंडिया न्यूज़), NSUI: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 22 जून को दुर्ग आगमन हो रहा है। अमित शाह के आगमन को लेकर व्यापक रूप से तैयारियां की जा रही हैं। इस आयोजन स्थल पर लगभग 50 हजार लोगों की आने की संभावना जताई जा रही है। जिसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 550 की संख्या में फोर्स लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ एनएसयूआई और दुर्ग जिला एनएसयूआई ने अमित शाह के आगमन का व्यापक रूप से विरोध करने की बात कही है। एनएसयूआई के द्वारा इसको लेकर पूरी रणनीति बनाई जा चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के महासचिव आकाश कनौजिया का कहना है कि देश में चारों ओर दंगे फसाद चल रहे हैं। सभी जगह अशांति की स्थिति बनी हुई है। मणिपुर में दंगे रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस दंगे में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोल्हापुर भी दंगे की आग में झुलस रहा है। मणिपुर में केंद्र सरकार किसी भी तरह की मदद मुहैया नहीं करा सकी है। इन सबके बीच अमित शाह चुनावी तैयारी को लेकर दुर्ग में पधार रहे हैं।
आकाश कनौजिया ने बताया कि एनएसयूआई द्वारा अमित शाह के दुर्ग आगमन का विरोध किया जा रहा है। अमित शाह के आगमन पर अमित शाह गो बैक के नारे लगाए जाएंगे। सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 6 के बीच एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल प्रदर्शन भी किए जाने की तैयारी है।
Also Read: दुर्ग के दौरे पर आएंगे अमित शाह, आगमन को लेकर की जा रही खास तैयारी