इंडिया न्यूज़,सागर:
Adulteration Business in Full Swing in MP मध्य प्रदेश में त्योहारी सीजन (adulterers have also become active)आते ही मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे ही खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले मावा व्यापारी बंटू पर खाद्य सुरक्षा टीम (food safety team)ने दबिश देकर करीब 10 क्विंटल नकली मावा(Mawa & Milk Cake) और मिल्क केक बरामद कर कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे (FSO Amrish Dubey)का कहना है कि बंटू का नाम पहले भी जांच के दौरान सामने आ चुका है लेकिन वह हर दो महीने बाद अपना ठिकाना बदल लेता था। लेकिन इस बार मुखबिर की सूचना पर हमने पटेल मार्केट में दबिश दी और भारी मात्रा में खाद्य सामग्री जब्त की है।
लोगों की जान से खिलवाड़
सागर में मिलावटी खाद्य सामग्री का खेल जोरों पर चल रहा है। त्योहार नजदीक आते ही मिलावटी मावा बाजार में बिकने पहुंच रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटी मावा और उससे बनने वाली सामग्री के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। मंगलवार को ललितपुर से आया मिलावटी मीठा मावा टीम ने बस स्टैंड से पकड़ा गया था। इस मावे का नेटवर्क खंगाला गया तो सागर के एक मावा व्यापारी बंटू का नाम सामने आया।
मुखबिर ने जांच टीम को बताया कि व्यापारी हर दो से तीन माह में माल रखने का ठिकाना बदलता है। लेकिन इस बार बंटू ने गोदाम भगवानगंज में पटेल मार्केट(raid in Patel Market in Bhagwanganj) स्थित किराये पर लिया हुआ है। जहां भारी मात्रा में बाहर से सामान भी पहुंच चुका है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा टीम ने गोदाम में दबिश दी। जहां टीम ने कार्रवाई करते हुए 7.5 क्विंटल मावा और 2.5 क्विंटल मिल्क केक जब्त किया है। अब इस मामले में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।