इंडिया न्यूज़, Raipur News: रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में BASLP के लिए आवेदन मांगे है। बता दें कि इसके लिए दो विषयों में स्पीच लैंग्वेज पैथॉलोजी एवं बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी के लिए में एडमिशन होंगे। इसके लिए करीब 20 सीटों के लिए आवेदन मांगे है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए अंतिम तिथि 20 अगस्त रखी गई है।
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता है वह पहले ऑफिसियल वेब साइट https://raipurbaslp.org/ पर जाकर आवेदन के लिए पत्र को प्राप्त कर सकता है। बता दें कि वेबसाइट से फार्म प्राप्त करने के उपरांत उसका प्रिंट आउट लेना है। इसमें अपनी डिटेल्स भरकर ENT डिपार्टमेंट, के इस पते पर भेजना है : कक्ष क्रमांक 244, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, सेकंड फ्लोर, रायपुर, छत्तीसगढ़।
आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन के लिए शुल्क 350 रुपये रखा गया है जबकि सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जानकारी के मुताबिक आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट या फिर डाक के द्वारा भी सब्मिट किया जा सकता है। जैसे कि पहले भी बताया गया है कि इसके लिए अंतिम तिथि 20 अगस्त रखी गई है, लेकिन 22 अगस्त तक लेट फीस देकर भी इसे जमा करवाया जा सकता है। इसी के चलते 27 अगस्त को मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। काउंसलिंग का कार्य 7 सितंबर को शुरू होगा।
इसके अलावा अगर कोई अभ्यर्थी दाखिले के लिए ज्यादा जानकारी लेना चाहता है तो उसके लिए फोन नंबर भी दिया गया है। बता दें कि यह कोर्स 4 वर्ष का है। इसमें एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी के पास 12वीं कक्षा में करीब 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए यह कोर्स करने के उपरांत विद्यार्थी को सरकारी, निजी अस्पतालों, बाल विकास केन्द्रों, गैर सरकारी संस्थाओं, पुनर्वास केन्द्रों में नौकरी मिल सकती है।
यह कोर्स कि शुरुआत इस कॉलेज में 2006 के आस पास हुई थी। जैसे की पहले भी बताया है की इसमें 20 सीटों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें से 6 सीटें अनुसूचित जनजाति के के लिए आरक्षित रखी गई है। जबकि 3 सीटों पर पिछड़े वर्ग का व्यक्ति प्रवेश कर सकता है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को बांधी राखी, स्केच समेत कई उपहार किए भेंट