इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : Admission Date extended From 26 August to 30 September
छत्तीसगढ़ में इस साल हुए 12वीं पास छात्र-छात्राएं के लिए कॉलेज में एडमिशन के लिए डेट को बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के छात्रों के कॉलेज में एडमिशन तारीख को बढ़ा कर अब 30 सितंबर कर दी है। छात्रों के भविष्य को देखते हुए इस फैसले को मंजूरी दी गई है।
जानकारी के अनुसार पेजले कॉलेज में दाखिला लेने की तारीख 26 अगस्त तक तय की गई थी। जिसके कारण प्रदेश के बहुत से छात्र कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाए। उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए दाखिले की तारीख अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। अब प्रदेश के छात्र कॉलेज में प्रवेश कर सकते है। इसके लिए स्टूडेंट्स को संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति से अनुमति लेनी होगी।
छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेज को दाखिले की तारीख बढ़ने के बाद निर्देश जारी कर दिए है। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने कहा है कि छात्रों के लाभ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विश्वविद्यालय या उससे संबद्ध कॉलेज में सीट खाली है, तो उसके लिए विद्यार्थी को कुलपति से अनुमति लेनी होगी। जिसके बाद 30 सितंबर तक कॉलेज में प्रवेश कर सकते है। इसके लिए कुलपति को अनुमति प्रदान की गई है।
दुर्ग विश्वविद्यालय से मिली सूचना के अनुसार, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 23 सितंबर को दाखिले की तारीख आगे बने के संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके लिए प्रदेश के किसी भी कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई कॉलेजों में सीटें फुल हो चुकी हैं, कॉलेज में अभी सीटें खाली हैं। इसे देखिए हुए सभी खाली सीटों को जल्द इ जल्द भरा जायेगा।
प्रदेश के जिन छात्रो ने BCA, BBA, BCom., BSc, MSc, MCom, PGDCA, DCA, कोर्स में अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, और वो एडमिशन लेना चाहते हैं। तो 30 सितंबर से पहले अपने आसा पास कॉलेज में दाखिला करवा सकते है। प्रदेश के छात्रों ने कॉलेज प्रवेश की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए CM भूपेश को पत्र भी लिखा था।
यह भी पढ़े : बस्तर में 5 दिनों के दौरे पर होंगे अरुण साव और नारायण, 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष बैठक
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा
यह भी पढ़े : दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी