इंडिया न्यूज़ , Chhattisgarh News: बालोद के गर्ल्स कॉलेज में जो छात्राएं एडमिशन लेना चाहती है, उनके लिए खुशखबरी है कि अभी भी विद्यार्थी 30 सितंबर तक कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। 30 सितंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। (Admission continues in Balod Girls College) बता दें कि कॉलेज में कुल 350 से ज्यादा सीटें है, जिसमें से करीब 230 सीटें अभी खाली है। इस आंकड़े के अनुसार अभी आधी सीटों पर भी एडमिशन नहीं हुआ है। बता दें कि अभी करीब 130 सीटों पर ही छात्रों ने एडमिशन लिया है।
कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक Bsc में करीब 63 छात्रों ने ही प्रवेश लिया है जबकि कुल सीटें 90 है , जिसके चलते करीब 17 सीटें खाली है। बीएससी मैथ में भी 90 सीटें है जिसमें केवल 15 छात्रों ने ही एडमिशन लिया है। BA में कुल 90 सीट है जिसमें अभी 60 सीट खाली पड़ी हुई है। बीकॉम कि बात करें तो यहाँ भी सिर्फ 11 छात्राओं ने ही प्रवेश लिया है जिसके चलते लगभग 79 सीट खाली है। इसमें भी कुल 90 सीट है।
अधिकतर छत्राएं लीड कॉलेज में प्रवेश ले चुकी है जिसके चलते जिले के कॉलेज में सीट खाली पड़ी हुई है। बता दें कि कॉलेज में एडमिशन जुलाई की शुरुआत में ही शुरू हो गए थे। जिसमें करीब 4 बार दुर्ग विवि में एडमिशन के लिए पोर्टल खुला है जिसमें जिले की कई छात्राओं ने एडमिशन ले लिया है। जानकारी के मुताबिक हर वर्ष गर्ल्स कॉलेज में सीटें खाली रहती है। इसकी दूसरी वजह यह भी है कि कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण अभी जारी है, जिसके चलते छत्राए कॉलेज में प्रवेश नहीं ले रही। बता दें कि अब प्रदेश के सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने का सिर्फ 2 दिन का समय ही बाकि रह गया है।
know last date
बता दें कि दुर्ग विवि में भी प्रचार्य की अनुमति से एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार करीब 10 सितंबर तक विवि में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। पहले 16 और फिर 26 अगस्त तक एडमिशन प्रक्रिया की बात कही गई थी। हालांकि अब अन्य सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने का समय 30 सितंबर तक निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें : एक्सीडेंट में 2 विद्यार्थियों की मौत, रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच देख कर लौट रहे थे घर हुआ हादसा
यह भी पढ़ें : 12वीं के बाद कोचिंग कराएगी सरकार, 12 अक्टूबर से पहले करें आवेदन, आइये जानें किन EXAM की कोचिंग होगी