India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Controversy, रायपुर: बीते शुक्रवार 16 जून को रामायण के तर्ज पर एक्टर प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म ”आदिपुरुष” रिलीज के बाद से विवादों में है। विवाद का कारण फिल्म के डायलॉग और सीन को बताया जा रहा है। रिलीज के बाद से राजनीतिक दलों ने इसके डायलॉग और सीन से कड़ी आपत्ति जताई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने फिल्म को बैन करने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कहा की फिल्म में प्रभु श्रीराम, माता जानकी, हनुमान और अन्य चरित्रों का जिस तरह से दिखाया गया है और उनसे भद्दे डायलाग्स बुलवाए गए है उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
रेणुका सिंह ने ट्वीट ने सीएम बघेल को ट्वीट करते हुए कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आशा करती हूं कि श्रीराम के ननिहाल में इस फिल्म को बैन करने का जल्द की आदेश देंगे।
आपको बता दें फिल्म आदिपुरुष को लेकर पहले ही सीएम बघेल ने आपत्ति जताई थी। सीएम ने कहा था कि इसमें भगवान श्रीराम और हनुमान की तस्वीर को विकृत करके दिखाया गया है।कल यानी शनिवार को रायपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि फिल्म में हनुमान जी से बजरंग दल जैसे शब्द बुलवाए गए हैं। सीएम ने बिना भाजपा का नाम लेते हुए बोला की जो लोग धर्म के ठेकेदार बनते हैं वह तथाकथित राजनीतिक लोग इसपर मौन क्यों हैं ?
भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की रामचरित मानस में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है और रामायण में संवाद मर्यादित हैं। लेकिन इस फिल्म में जो डायलॉग है वो काफी निम्न स्तर के हैं।
सीएम की और से फिल्म पर कड़ी आपत्ति जताने की वजह से अब ये आशंका जताई जा रही है की प्रदेश ने जल्द ही आदिपुरुष को बैन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Cg Weather Update: छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग तरह के अलर्ट जारी! जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?