इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार आवारा पशुओं के कारण कई दुर्गटनाऐं सामने आ रही है। सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने से जहां एक तरफ कई लोग हादसों का शिकार हो रहे है, वही दूसरी तरफ टैफिक को भी बढ़ावा मिल रहा है। इसी के चलते उप संचालक ने पशुओँ को खुला छोड़ने पर रोक लगाई है।
(Deputy Director Veterinary Medicine) उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर बहार किसी का भी पशु घूमते मिला तो उसके मालिक पर कारवाही होगी, जिसके चलते भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार इस बारे में शिकायतें मिल रही है, कि राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) के साथ ही धमतरी (Dhamtari) शहर में भी कुछ समय से आवारा पशु घूम रहे है। एवं रोड पर बैठकर रोड को जाम भी कर देते है।
सड़कों पर आवारा पशुओँ के घूमने से कई एक्सीडेंट जैसी घटनाएं सामने आ रही है। जिसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है। इसके अलावा जब पशु रोड पर आकर बैठ जाते है तो कई बार रोड पर लंबा जाम भी लग जाता है। जिससे समय की बर्बादी के साथ ही ट्रैफिक की मुश्किलों से भी निपटना पड़ता है। इससे जन- धन- समय तीनों को नुकसान हो रहा है। जिसके चलते उप संचालक ने कड़ी कार्यवही के निर्देश दिए है। ताकि सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाई जा सकें।
(Deputy Director Veterinary Medicine) उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एम. एस. बघेल ने कहा कि किसान, आमजन, पशुपालक कोई भी पशुओँ को सड़क पर आवारा खुला न छोड़े। क्योकि इससे कोई भी घटना घट सकती है। पशुओ को आवारा न छोड़कर जनधन के नुकसान से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी आवारा पशु की शिकायत मिलती है तो पशु के मालिक पर तो जुर्माना होगा ही साथ ही पशु को जब्त भी किया जा सकता है। इस कार्यवाही से बचने के लिए कोई भी पशुपालक अपने पशु को बाहर खुला न छोड़े। ताकि दुर्घटना से बचा जा सकें।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म, फेडरेशन के अध्यक्ष पर धोखा देने के आरोप
यह भी पढ़ें : आज छत्तीसगढ़ में जुड़ेंगे 2 नए जिले, CM करेंगे शुभारंभ