इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: बिलासपुर में ट्रैफिक पुलिस ने (Action on Encroachment) अतिक्रमण बढ़ा रहे वाहनों पर कार्यवही की। जो वाहन सड़क के किनारे वाइट पट्टी के बाहर खड़े थे पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया। बता दें कि करीब 25 कार के साथ ही और भी कई वाहनों को जब्त किया गया है। इसके अलावा जो अतिक्रमण दुकानों के सामने था, उसे भी हटा दिया गया है। इसके उपरांत अब देवकीनंदन चौक से कोतवाली चौक की ओर भी यह कार्यवाही की जाएगी।
(Encroachment Removed from Roadside Shops) बता दें कि टैफिक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करीब 25 कार के साथ ही दुकानों के सामने खड़े सामना को भी हटाया है। यह कार्यवही टीम ने 22 जुलाई को की है। जैसे की पहले भी बताया गया है कि अब कोतवाली चौक से देवकीनंदन चौक कि और भी यह कार्यवाही की जाएगी। हालांकि अभी वाहनों को क्रेन से उठाकर जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक तालापारा-मगरपारा रोड पर भी अतिक्रमण के कारण जाम लगा रहता है, यहां भवन निर्माण सामग्री के अलावा वाहनों का भी दबाव रहता है। इसके अलावा वाहनों को ठीक करने वाली दुकानों के सामने भी काफी अतिक्रमण रहता है। व्यापारियों ने भी इस रोड पर काफी अतिक्रमण किया हुआ है। जिससे हादसे होने का डर रहता है। इसे हटाने के लिए ही अतिक्रमण करने वाले सामान को जब्त कर लिया गया है।
(Action on Encroachment) एक बैठक के दौरान यातायात की बढ़ाओ में आने वाले अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई थी। कुछ दिन पहले यह बैठक अज्ञेय नगर में हुई थी। रामशरण यादव ने यह बैठक ली थी। जिसमें अतिक्रमण हटाने पर विचार हुआ। जिसके चलते कल यह कार्यवाही की गई।
(Encroachment Removed from Roadside Shops) SP ट्रैफिक रोहित बघेल, ट्रैफिक DSP संजय साहू को यह कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा अस्थाई दुकानों और ठेलो को भी हटाने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा जिन लोगों ने सड़क को भी अपनी दुकान में मिलाया है और अतिक्रमण कर रहे है, या फिर सामान बाहर रखा हुआ है। उनका सामान भी इस कार्यवाही के दौरान जब्त किया गया है।