होम / मक्का खरीद में 1000 किसानों से करीब 8 करोड़ की ठगी, आरोपी के घर से उठाया सामान

मक्का खरीद में 1000 किसानों से करीब 8 करोड़ की ठगी, आरोपी के घर से उठाया सामान

• LAST UPDATED : September 23, 2022
इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश के परलकोट क्षेत्र में करीब 1 हज़ार 25 किसानों से मक्का खरीदकर व्यपारी द्वारा भुगतान नहीं किया गया। जिसके चलते इन किसानों की करीब 8 करोड़ से भी ज्यादा की रकम नहीं मिल पाई। गुस्से में आकर 2 किसानों ने तो आरोपी के घर को ही खाली करना शुरू कर दिया। उन्होंने घर का ताला तोड़कर घर में रखा सारा सामान उठाकर लेजाना शुरू कर दिया।
(About 8 crores cheated from 1000 farmers in maize purchase) जिसके चलते घर से AC से लेकर फ्रिज, वाशिंग मशीन, अदि उठा लिया। आरोपी के पिता जैसे ही करीब 1 महीने बाद घर वापिस पहुंचे तो पता चला की घर तो खाली पड़ा है। जिसके उपरांत 21 सितंबर को यह मामला पखांजूर थाना में दर्ज करवाया। इसके बाद कल पुलिस ने 2 किसानों को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे सारा सामना बरामद कर लिया गया है।

रात के समय निकला समान (goods picked up from accused’s house)

किसानों का गुस्सा इस सीमा तक पहुंच गया की उन्होंने रात के समय में ही आरोपी व्यापारी के घर से सारा सामान उठा लिया। इन दोनों किसानों ने करीब 2 लाख से भी ज्यादा रकम का मक्का व्यपारी को बेचा था। जिसमे से एक किसान को करीब 40 हज़ार रुपए ही मिले है, जबकि दूसरे को सिर्फ 15 हज़ार की राशि उस रकम में से मिली है। हालांकि अभी केवल इन 2 किसानों की करीब डेढ़ लाख राशि व्यापारी के पास बकाया है।

3 माह तक पैसे न मिलने के बाद किसानों ने करवाई FIR, फिर भी नहीं हुई कार्यवाही

जानकारी के मुताबिक किसानों ने करीब 3 महीने पहले फसल बेचीं थी, लेकिन अब तक उस राशि का भुगतान नहीं हुआ। जिसके उपरांत किसानों ने FIR दर्ज करवा दी, लेकिन FIR दर्ज करवाने के उपरांत भी आरोपियों के खिलाफ कोई  कार्यवाही नहीं हुई। जिसके चलते आक्रोश में आए किसानों ने 17 -18 अगस्त की रात आरोपी के घर का ताला तोड़कर सारा सामान साफ कर दिया। हालांकि इस बात की खबर 1 माह तक किसी को भी नहीं लगी।

किसानों ने कई बार किया प्रदर्शन

मक्का बेचने के बाद जब राशि का भुगतान नहीं हुआ, तो किसानों ने कई बार आवाज उठाई और विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी एक न सुनी गई, जिसके बाद किसानों ने मजबूरन यह कदम उठाया। जानकारी मिली है की इस ठगी से परेशान होकर एक किसान ने तो पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया है लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर बचा लिया।
SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox