India News (इंडिया न्यूज़), AAP: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सारी पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता लगातार प्रदेश दौरे पर लगे हैं। वहीं बसपा द्वारा अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी गई है। बीजेपी जनता के फीडबैक और अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कॉल सेंटर और वॉर रुम का भी शुभारंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी भी अपनी तैयारी की रफ्तार तेज करती नजर आ रही है।
बता दें किआज आम आदमी पार्टी ने अपनी घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक आयोजित की है। जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किया गया। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष इंजीनियर आनंद प्रकाश मिरी ने बताया की कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अबतक जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने जितने भी घोषणा पत्र तैयार किया वो केवल कागज तक ही रह गया। जनता ने उनके घोषणा पत्र को धोखा पत्र करार दी है। वहीं आम आदमी पार्टी जो कुछ भी घोषणा पत्र में लाती है उसे सरकार बनते ही लागू करने में लगती है। दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार ने इसे करके दिखाया है।
वहीं प्रदेश की बात करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हर विधानसभा की अलग समस्या है। हमारी पार्टी हर गांव के बूथ स्तर तक के व्यक्ति से सुझाव को लेकर अपनी घोषणा पत्र तैयार कर रही है। सुझाव के लिए हमने ईमेल-aapcg2023@gmail.com और व्हाट्सएप नंबर- 7880036611 जारी किया है। इसके साथ प्रदेश की जनता अपना सुझाव इमेल, व्हाट्सएप, क्यू आर कोड आधारित ऑनलाइन फॉर्म के साथ ही पेन-पेपर पर लिखकर अपने गांव के पार्टी कार्यकर्त्ताओं को भी दे सकते हैं।
वहीं घोषणा समिति के सचिव ने “हमर गांव – हमर सुझाव” के नारे के साथ कहा कि प्रदेश के सभी वर्ग की जनता अपने सुझाव दे सकती है। बता दें कि इस घोषणा पत्र समिति में 21 सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमें अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, सचिव अन्यतम शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी भी मौजूद रहें।
Also Read: