India News (इंडिया न्यूज़) AAP guarantee card for chhattisgarh, रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों का काफी कम समय बचा है। जिसके चलते प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से योजनाओं का दौर जारी है। लेकिन अब इस कड़ी में तीसरा दल आप भी उतर चुका है। इसी दौरान आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं।
जहां उन्होंने रायपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के लोगों के सामने आगामी चुनावों को गारंटी कार्ड जारी किया है।
सभा में सीएम केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर इस बार सूबे में उनकी सरकार बनती है। तो उनकी पार्टी द्वारा दि गई सारी गारंटी पूरी की जाएंगी। बता दें कि केजरीवाल के गारंटी कार्ड में मुफ्त बिजली से लेकर शहीदों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि तक देने की बात कही गई है।
#WATCH हम छत्तीसगढ़ में हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी: रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/gvmzlAU56p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2023
ये भी पढ़े: Arvind kejriwal CG Visit: सीएम केजरीवाल और भगवंत मान आएंगे छत्तीसगढ़, कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी मंत्र
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube