Aam Aadmi Party Meeting in Bhopal मध्य प्रदेश(madhya pardesh) में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव(Assembly elections in Madhya Pradesh 2023) होने हैं, इसीलिए सत्ताधारी पार्टी भाजपा (ruling party BJP )के और विपक्षी पार्टी कांग्रेस (opposition party Congress)के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश में सक्रियता बढ़ा दी है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पंकज सिंह ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहा कि 13 मार्च से प्रदेश में रोजगार संवाद यात्रा(employment communication tour) का आयोजन किया जाना है। वहीं इस दौरान राज्य में बेरोजगारों का डाटा(Data of unemployed in Madhya Pradesh) भी जमा करना है। उसके बाद यही डाटा सीएम शिवराज सिंह चौहान को सौंप कर घेरने का काम किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष संदीप शाह ने बताया कि राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर सभी जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी। युवाओंं को पार्टी से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा। जहां सिर्फ सदस्या बनने के लिए मिस्ड कॉल देना होगा। वहीं हमारे जुझारू कार्यकर्ता यूथ को जोड़ने के लिए तहसील स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक जुटे हुए हैं।
Read More: Prediction of Congress Leader in Madhya Pradesh भाजपा को नहीं मिलेंगी 50 सीट से ऊपर
13 मार्च को शहीदी और 14 अप्रैल को मनाएंगे बाबा साहेब का निर्वाण दिवस
संदीप शाह ने जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में हर जिला मुख्यालय पर 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। वहीं 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्म दिवस भी मनाया जाएगा। उसके बाद हम राज्य के एकत्र किए गए बेरोजगारी के डाटा को सीएम शिवराज सिंह चौहान को सौंपेंगे।