India News (इंडिया न्यूज़), 9 years of pm modi: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। उससे पहले दोनो पार्टीयों के बीच बहस का जंग छीर चुका है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी से 9 सवाल पूछा था। जिसके जबाव में बीजेपी के नेताओं द्वारा 27 सवाल किया गया है। साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस के साढ़े चार साल के कार्यकाल में 10 हजार से अधिक किसानों और गरीबों ने आत्महत्या की है।
आज बीजेपी के कार्यालय में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का झूठा वादा किया था। जो कि अब तक पूरा नहीं कर पाएं। अब युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देकर फुसलाने की कोशिश में लगे हैं। साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश में मनरेगा भी सही तरीके से काम नही कर रही हैं।
बता दें कि मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने को लेकर पार्टी के लोगों में खुशी मनाई जा रही है। इसी बीच राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने 9 साल पर तंज कसते हुए बीजेपी से 9 सवाल किया था। जिसका जबाव प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 27 सवालों के माध्यम से दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस हमारे 27 सवालों के जवाब में कांग्रेस के 9 सवाल समाहित है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि देश जब भी कोई उपलब्धि पाता है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होना शुरु हो जाता है। इसलिए बौखला कर कांग्रेस ऐसे सवाल करने लगती है।
Also Read: चावल घोटाले को लेकर रमन सिंह ने दिया बयान