अंबिकापुर: बैकुंठपुर जिले में पिछले 3 दिनों के अंदर चोर अलग-अलग जगहों पर घर के बाहर से खुले में खड़ी गाड़ियों के महंगे पार्ट्स चोरी करके ले गए। दो प्रकरण सिटी कोतवाली में दर्ज कराने के साथ ही चिरमिरी के पोड़ी थाना में कार की स्टेपनी चोरी का केस दर्ज हुआ है।
पिछले दिनों जिला मुख्यालय के स्कूलपारा निवासी अनुपम ने 19 जुलाई की दोपहर 3 बजे ईको कार क्रमांक सीजी-16 सीके 1867 घर के बाहर खड़ी करके अंदर चला गया था।उससे अगले ही दिन 20 जुलाई की सुबह 7 बजे अपने बच्ची को स्कूल छोड़ने के लिए कार स्टार्ट किया, तो अजीब सी आवाज आने लगी। कार चेक करने पर देखा कि साइलेंसर नहीं है।
पीड़ित ने बताया कि साइलेंसर करीब 40 हजार का है, जो चोरी हो गया। वहीं दूसरे मामले में जिला मुख्यालय स्थित कोदवारीडांड निवासी कपड़ा व्यापारी कृष्ण कुमार, जो कि गांव-गांव में कार से कपड़े बेचने का काम करता है। उसके घर के बाहर खड़ी गाड़ी से रात में चोर साइलेंसर चोरी करके भाग गए।
ये भी पढ़ें: प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुआवजा, ये होंगी सुविधाएं