इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश में साइबर क्राइम की घटनाए लगातार बढ़ती ही जा रही है। (Cyber Crime) आए दिन ऐप डाउनलोड करवा या फिर और कई झांसे देकर गिरोह जनता को ठग रहे है। हालांकि अभी पुलिस की ओर से कई अभियान चलकर इस प्रकार की ठगी को रोकने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है लेकिन फिर भी लोग कही न कही साइबर ठगी का शिकार हो रहे है।
(Cyber Crime) ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी रायपुर में देखने को मिला है। यहां एक व्यक्ति ने फोन से (Tata Sky) टाटा स्काई का रिचार्ज किया था। लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ और अकाउंट से पैसे कट गए। जिसके चलते उन्होंने कस्टमर केयर से पैसे वापिस लेने के लिए शिकायत की। कस्टमर केयर ने फ़ोन से ऐप डाउनलोड करवाई और उसे सभी डिटेल्स भरवाकर ठगी को अंजाम दिया और करीब 71 हज़ार रुपये खाते से ट्रांसफर किये।
बता दें की कारोबारी ने महज 200 रुपये का टाटा स्काई (Tata Sky) का रिचार्ज किया था (Recharge) । जो खाते से तो पैसे निकल गए लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ, जिसके चलते उसने कस्टमर केयर को कॉल की। उन्होंने पैसे वापिस करने का लालच देकर ऐप डाउनलोर्ड करवा ली और लिंक भेजकर अलग-अलग किश्तों में अकाउंट से पैसे निकाल लिए। पैसे निकलने के मैसेज देखकर व्यक्ति हैरान रह गया जिसके चलते पुलिस में शिकायत की गई। जांच के उपरांत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। विष्णुकांत दलदल से यह ठगी हुई है और वह सिवनी के निवासी है। ठगों ने फर्जी नंबर नेट पर अपलोड कर दिया था। जिसके उपरांत ठगों ने जाल में फंसकर युवक से पैसे ठगे।
यह भी पढ़ें : सरकार की चेतावनी का आज अंतिम दिन, कल कर्मचारी फेडरेशन ने की 2 बैठकें, माहौल गरमाया
यह भी पढ़ें : प्रदेश में EV वाहनों पर नहीं लगेगा टैक्स, नई परिवहन नीति पेट्रोल -डीज़ल गाड़ियों के टैक्स बढे