इंडिया न्यूज़, Raipur News (Swine Flu): प्रदेश की पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में भी स्वाइन फ्लू के करीब 7 ममले मिले है। इसमें एकेडमी के DSP स्वाइन फ्लू संक्रमित पाए गए है। कुछ अधिकारियों को बुखार और खांसी के चलते जांच के सैंपल लिए गए थे। बता दें कि इस एकेडमी में करीब 24 DSP की ट्रेनिंग हो रही है।
(7 trainee DSP swine flu positive) इस एकेडमी की चीफ पूर्व DGP डीएम अवस्थी है। कहा जा रहा है कि इस सेंटर को कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है। जबकि 7 सितंबर को आई रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 7 नए मरीज आए है। जिसके चलते प्रदेश में 14 नए मामले सामने आए है।
जानकरी के मुताबिक करीब एक सप्ताह पहले 2 ट्रेनी अधिअक्रियो के सैंपल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत 24 सैंपल और राजधानी के AIIMS हॉस्पिटल में जांच के लिए भेजा गया। जिसके चलते 5 अधिकारी फिर से कोरोना संकर्मित सामने आए है। जिसके उपरांत अब फिर से 14 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिसकी रिपोर्ट आज आ सकती है। एकेडमी में अधिकारी संक्रमित होने के कारण ही विभाग अलर्ट पर है। क्योकि इन अधिकारियों की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हालांकि यहां हाइजीन पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
करीब 27 ऐसे इलाको को लिस्ट किया गया है जहां स्वाइन फ्लू के कारण लोगों की जांच की जाएगी। हालांकि स्वाइन फ्लू में बुखार और कोरोना जैसे लक्षण होते है, जिसके चलते कुछ लोग जांच करवाने से भी कतरा रहे है। हालांकि अस्पताल में मरीजों के लिए 16 बिस्तर अलग से रखे गए है, ताकि मरीजों के मिलते ही उन्हें भर्ती किया जा सके।
(Swine Flu) डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू सामान्य सर्दी जुकाम जैसा होता है। (Cold that lasts for several days) वैसे तो यह तीन दिन तक चलता है। लेकिन स्वाइन फ्लू के कारण यह कई दिनों तक चल सकता है। बता दें कि ज्यादा दिनों तक स्वाइन फ्लू चलने से शरीरी के श्वसन तंत्र को नुकसान होता है। जिसके चलते जो बजुर्गो एवं बच्चों में दिल,फेफड़े अदि की बीमारी है, उनके लिए यह खतरनाख हो सकता है।
बचाव के उपाए
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू, CM भूपेश बघेल भी शामिल
यह भी पढ़ें : 15 दिन से चल रहा अनियमित कर्मचारियों का आंदोलन खत्म, 3 दिन से सड़क पर बैठे