शुक्रवार को साजा ब्लॉक के ग्राम बनरांका में अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व पुस्तक परिपत्र आरबीसी 6-4 के तहत 8 हितग्राहियों को एक लाख 16 हजार 300 रुपए की सहायता राशि का चेक वितरण किया।
शिविर में मांग व शिकायत के कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 38 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 30 किसानों को किसान किताब (ऋण पुस्तिका) का वितरण किया। बैंक में प्रस्तुत करने चार लोगों को सी फॉर्म का वितरण किया।
आय, जाति व निवास के 18 प्रमाण पत्र बनाया गया। 10 किसानों का नामांतरण शिविर में किया गया। शिविर के दौरान बनरांका में बारिश भी हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आम जनता से रुबरु होकर उनकी फरियाद सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित शिविर में दूर-दराज के ग्रामीण अपने आवेदन एवं समस्याओं को लेकर पहुंचे थे।
सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई : शिविर में कलेक्टर ने कहा कि आम जनता की भलाई के लिए शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। आम नागरिक इसका लाभ तभी उठा सकते हैं, जब सरकारी योजनाओं की जानकारी हो। ताकि लोगों के जीवन स्तर में सुधार आ सके।
जनचौपाल शिविर के माध्यम से ऐसे नागरिकों को योजनाओं की जानकारी मिलेगी। दूर-दराज क्षेत्र के लोगों को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय आना पड़ता है, उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर यह शिविर लगाया गया है। शिविर में गौठान से जुड़े महिला स्व-सहायता समूह जिसमें ठेलका, देउरगांव, तेन्दुभाठा, मौहाभाठा, भटगांव, सोनचिरईया, बनियाडीह को चारा विकास योजना अंतर्गत गौठान चारागाह में चारा उत्पादन करने के लिए 20-20 हजार रुपए का चेक वितरण किया गया। शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा एक हजार नग फलदार पौधे निशुल्क बांटे गए।
कलेक्टर ने स्कूल परिसर में किया पौधरोपण
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर ने बनरांका के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आम के पौधे लगाए। उन्होंने आम नागरिकों से बारिश के सीजन में अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की, जिससे प्रकृति का पर्यावरण संतुलन बना रहे।
28 जुलाई हरेली के दिन अधिक से अधिक पौधरोपण कर हम धरती को हरा भरा बना सकते हैं। ग्रामीणों से हरेली पर्व के दिन पौधरोपण करने की अपील की। इस दौरान जिपं सीईओ लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, एसडीएम साजा धनराज मरकाम, कार्यपालन अभियंता आरईएस जीवन लाल, डीईओ अरविंद मिश्रा, श्रम अधिकारी एनके साहू, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन चंद्रशेखर शिवहरे समेत अन्य अफसर मौजूद थे।