होम / 57 आवेदन मिले जिसमे , 38 का ही मौके पर किया निपटारा

57 आवेदन मिले जिसमे , 38 का ही मौके पर किया निपटारा

• LAST UPDATED : July 23, 2022

शुक्रवार को साजा ब्लॉक के ग्राम बनरांका में अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व पुस्तक परिपत्र आरबीसी 6-4 के तहत 8 हितग्राहियों को एक लाख 16 हजार 300 रुपए की सहायता राशि का चेक वितरण किया।

शिविर में मांग व शिकायत के कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 38 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 30 किसानों को किसान किताब (ऋण पुस्तिका) का वितरण किया। बैंक में प्रस्तुत करने चार लोगों को सी फॉर्म का वितरण किया।

आय, जाति व निवास के 18 प्रमाण पत्र बनाया गया। 10 किसानों का नामांतरण शिविर में किया गया। शिविर के दौरान बनरांका में बारिश भी हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आम जनता से रुबरु होकर उनकी फरियाद सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित शिविर में दूर-दराज के ग्रामीण अपने आवेदन एवं समस्याओं को लेकर पहुंचे थे।

सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई : शिविर में कलेक्टर ने कहा कि आम जनता की भलाई के लिए शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। आम नागरिक इसका लाभ तभी उठा सकते हैं, जब सरकारी योजनाओं की जानकारी हो। ताकि लोगों के जीवन स्तर में सुधार आ सके।

जनचौपाल शिविर के माध्यम से ऐसे नागरिकों को योजनाओं की जानकारी मिलेगी। दूर-दराज क्षेत्र के लोगों को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय आना पड़ता है, उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर यह शिविर लगाया गया है। शिविर में गौठान से जुड़े महिला स्व-सहायता समूह जिसमें ठेलका, देउरगांव, तेन्दुभाठा, मौहाभाठा, भटगांव, सोनचिरईया, बनियाडीह को चारा विकास योजना अंतर्गत गौठान चारागाह में चारा उत्पादन करने के लिए 20-20 हजार रुपए का चेक वितरण किया गया। शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा एक हजार नग फलदार पौधे निशुल्क बांटे गए।

कलेक्टर ने स्कूल परिसर में किया पौधरोपण
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर ने बनरांका के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आम के पौधे लगाए। उन्होंने आम नागरिकों से बारिश के सीजन में अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की, जिससे प्रकृति का पर्यावरण संतुलन बना रहे।

28 जुलाई हरेली के दिन अधिक से अधिक पौधरोपण कर हम धरती को हरा भरा बना सकते हैं। ग्रामीणों से हरेली पर्व के दिन पौधरोपण करने की अपील की। इस दौरान जिपं सीईओ लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, एसडीएम साजा धनराज मरकाम, कार्यपालन अभियंता आरईएस जीवन लाल, डीईओ अरविंद मिश्रा, श्रम अधिकारी एनके साहू, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन चंद्रशेखर शिवहरे समेत अन्य अफसर मौजूद थे।

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox