इंडिया न्यूज़, Raipur : 5 Lakh Cheated in The Name of Job in Police Department
पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल आरोपी हवलदार पूर्व सांसद विष्णुदेव साय के घर का गार्ड था। सांसद का नाम लेकर एक युवक को सरकारी नौकरी का झंसा दिया और युवक से 5 लाख से ज्यादा की ठगी कर ली। आरोपी ने युवक को सांसद के बंगले बुलाकर उससे पैसे लिए। युवक के पैसे देने के बाद आरोपी ने नौकरी लगवाने का पूरा वादा किया। इस मामले की सूचना पुलिस को मिली आरोपी हवलदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार,युवक ने इस पुलिस भर्ती के लिए अपनी फिटनेस की परीक्षा पास कर ली थी। जिसके बाद उसकी मुलाकत सीएएफ के हवलदार विनोद गुप्ता के साथ हुई। विनोद गुप्ता,पूर्व सांसद के बंगले में सुरक्षा कर्मियों के पद पर था। जिसके बाद लोगो को संसद का ख़ास बंदा बताकर लोगो से पैसे की ठगी करता था। जिसके बाद लोग उसके झांसे में आकर पैसे देने लगे।
विजय से मुलाकात कर उसे 5 लाख की डिमांड की और कहा सांसद के कहने पर नौकरी लग जाएगी। जिसके बाद विजय ने पैसों की व्यवस्था की। जिसके बाद 30 सितंबर 2018 को पैसे लेकर विजय से मिलने चला गया। विजय ने विनोद को पैसे दिए और नौकरी लगवाने का वादा किया। जिसके बाद पुलिस भर्ती की 6 माह बाद चयन सूची जारी की गई जिसमे विजय साहू का नाम नहीं था।
जिसके बाद अपने पैसे मांगने विजय विनोद के पास गया आरोपी ने पैसे देने की बजाए बहाने बनाने लगा। जिससे तंग आकर विनोद विजय को धामी देने लगा और जेल में डालने को बोल दिया। विजय ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में की,पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी विनोद के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस की जांच में आरोपी विनोद के खिलाफ पहले भी काफी केस दर्ज है। इस मामले को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने हवलदार विनोद गुप्ता पर कार्रवाई के लिए सीएएफ को चिट्ठी लिखी है।
यह भी पढ़े : BJYM पदाधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, गाय के गले में डाली तख्ती, लिखा मैं गाय नहीं हूं
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा