इंडिया न्यूज़, Raipur News: 1 अगस्त से लेकर 3 अगस्त तक राजधानी नगर निगम के 150 एमएलडी पानी के क्षमता वाले प्लांट को बंद रखा जाएगा। इसी के चलते शहर की करीब आधी आबादी को पानी नहीं मिल सकेगा। जानकारी के अनुसार इस समय अवधि में दो फ़िल्टर प्लांटों को आपस में जोड़ा जाएगा। यह दोनों प्लांटों की पानी की क्षमता 230 एमएलडी मापी जा रही है। जिसके चलते करीब 48 घंटो के लिए पानी की सप्लाई को बंद किया जाएगा। इसी के चलते रायपुरा व कुकुरबेड़ा में भी कुछ नई टंकियों को पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा।
जानकरी के अनुसार दो प्लांटों को जोड़ने के लिए पानी की सप्लाई को बंद किया जा रहा है जिसके चलते करीब 26 पानी की टंकियों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। इसके चलते इन इलाकों में पानी नहीं पहुंच पायेगा अवंति विहार, मंडी, मोवा,भाठागांव, ईदगाहभाठा, सरोना, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना,टाटीबंध, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, कोटा, कबीरनगर, लालपुर, अमलीडीह, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी टंकी आमासिवनी, देवपुरी, में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
बता दें कि राजधानी में 150, 47.50,80 एम एलडी पानी की सप्लाई की जाती है। अमृत मिशन के तहत सात गावों में टंकी का निर्माण करने के साथ ही पाइप लाइन भी बिछाई जा रही थी जिसका कार्य पूरा होते ही अब इसे अन्य प्लांटों के साथ जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा कुछ जगहों के प्लांटों के पुराने मोटर को बदलकर नए मोटर भी डाले जा रहे है। अमृत मिशन के तहत इन स्थानों पर हुआ कार्य : कचना, जोरा, देवपुरी, आमासिवनी,बोरियाखुर्द, डुमरतराई, डूंडा पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया।
इसके लिए करीब 14 नई टंकिया एवं 80 एम एलडी का इंतजाम किया गया है। इससे 30 एम एलडी स्वच्छ पानी 150 एम एलडी वाले प्लांट में पहुंचाया जाएगा। जानकारी के अनुसार 1000 वायस व्यास की पाइपलाइन को इन दोनों प्लांट्स को आपस में जोड़ने के लिए बिछाया गया है। इसके अलावा 150 एम एलडी पानी की क्षमता वाले प्लांट को 200 एमएम मोटाई वाले प्लांट को तोड़कर उसके नीचे से इस पाइप लाइन को कंक्रीट ग्रांट करने के लिए इस पानी की सप्लाई को बंद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में पेंशनरों को 5 प्रतिशत बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube