इंडिया न्यूज़, Raipur : 463 Km Long Precast wall Road to be Built: रायपुर के विशाखापट्टनम मार्ग पर 463 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस बनाया जा रहा है। इस मार्ग को जमीन तल से तीन मीटर ऊंचाई पर इसका निर्माण किया जा रहा है। इस मार्ग के पास छह फीट की ऊंची दीवार का निर्माण होगा। ताकि कोई भी अन्य जानवर बीच में न आये। इस मार्ग के बीच करीब 25 कट प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके अंदर छत्तीसगढ़ में पांच कट प्वाइंट लगाए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर कुल 25 कट प्वाइंट इस एक्सप्रेस लगाए जा रहे है। जिसके कारण यात्रियों का समय के साथ वाहनों के साथ होने वाली दुर्घटनाएं भी कम होगी। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया की इस मगर के दोनों तरफ दीवार बनने से यात्रियों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिसे यात्रा काफी आसान होगी। इस मार्ग को तैयार होने में कम से कम दो साल का समय लगेंगे। इस मार्ग का कार्य मुंबई और कोलकाता में किया गया है। परन्तु इस मार्ग पर दीवार की जगह फेंसिंग लगाई गई है।
एनएचएआई के अधिअक्रियो ने कहा कि इस मार्ग को तीन राज्यों से होकर गुजरेगा। इस मार्ग में छत्तीसगढ़ में 124.611 किमी की सड़क बन रही है। इसमें सबसे पहले रायपुर से 42.8 किमी, 56.7 किमी और तीसरे चरण में 25 किमी का निर्माण कोन्डागांव जिले के मारंगपूरी तक बनाया जायेगा। जिसके बाद ओडिशा में 262.211 किमी और आंध्र प्रदेश में 99.629 किमी का मार्ग का निर्माण किया जाना है। इस मार्ग को तैयार करने के लिए कुल चार हजार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।
इस मार्ग को तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ में एनएचएआई ने 90 फीसद जमीन को चुना है। इसी के साथ ओडिशा और आन्ध्रप्रदेश में जमीन को चुनने का कार्य जारी है। इस मार्ग का निर्माण रायपुर के झांकी गांव से शुबू होने जा रहा है। इस रूट पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गाड़ियां चलाई जा सकती है।
बता दे कि अन्य रास्तो से रायपुर से विशाखापट्टनम जाने में करीब 12 घंटे का समय लगता है। इस रस्ते की दुरी फील हाल छत्तीसगढ़ से 546 किलोमीटर है। इस मार्ग के तैयार होने के बाद दूरी घटकर 463 किलोमीटर रह जाएगी। जिससे कम से कम समय में यात्रा की जाएगी।
प्रदेश में पहला सिक्स लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तैयार होने से यात्रियों को यात्रा करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मार्ग के बनने के बाद मार्ग में मिलने वाली ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी। इस रास्ते को इस प्रकार से बनाया जायेगा जिसमे कवर मुख्य रास्तों से प्रवेश हो सकता है।
यह भी पढ़े : बिलासपुर में नागरिक सुरक्षा मंच, 21 सितंबर को GM ऑफिस का करेंगे घेराव,विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 17 अक्टूबर से शुरू होगी दालों की खरीदी, सरकार ने किया मंडी और कृषक कल्याण शुल्क माफ
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा
यह भी पढ़े : दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी