होम / रायपुर-विशाखापट्टनम मार्ग पर बनेगी 463 किमी लंबी प्रीकास्ट वॉल सड़क

रायपुर-विशाखापट्टनम मार्ग पर बनेगी 463 किमी लंबी प्रीकास्ट वॉल सड़क

• LAST UPDATED : September 20, 2022

इंडिया न्यूज़, Raipur :  463 Km Long Precast wall Road to be Built: रायपुर के विशाखापट्टनम मार्ग पर 463 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस बनाया जा रहा है। इस मार्ग को  जमीन तल से तीन मीटर ऊंचाई पर इसका निर्माण किया जा रहा है। इस मार्ग के पास छह फीट की ऊंची दीवार का निर्माण होगा। ताकि कोई भी अन्य जानवर बीच में न आये। इस मार्ग के बीच करीब 25 कट प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके अंदर छत्तीसगढ़ में पांच कट प्वाइंट लगाए जा रहे है।

25 कट प्वाइंट से तैयार होगा एक्सप्रेस

जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर कुल 25 कट प्वाइंट इस एक्सप्रेस लगाए जा रहे है। जिसके कारण यात्रियों का   समय के साथ वाहनों के साथ होने वाली दुर्घटनाएं भी कम होगी। एनएचएआई के अधिकारियों  ने बताया की इस मगर के दोनों तरफ दीवार बनने से यात्रियों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिसे यात्रा काफी आसान होगी। इस मार्ग को तैयार होने में कम से कम दो साल का समय लगेंगे। इस मार्ग का कार्य मुंबई और कोलकाता में किया गया है। परन्तु इस मार्ग पर दीवार की जगह फेंसिंग लगाई गई है।

ऐसे होगा मार्ग का निर्माण

एनएचएआई के अधिअक्रियो ने कहा कि इस मार्ग को तीन राज्यों से होकर गुजरेगा। इस मार्ग में छत्तीसगढ़ में 124.611 किमी की सड़क बन रही है। इसमें सबसे पहले रायपुर से 42.8 किमी, 56.7 किमी और तीसरे चरण में 25 किमी का निर्माण कोन्डागांव जिले के मारंगपूरी तक बनाया जायेगा। जिसके बाद ओडिशा में 262.211 किमी और आंध्र प्रदेश में 99.629 किमी का मार्ग का निर्माण किया जाना है। इस मार्ग को तैयार करने के लिए कुल चार हजार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।

प्रदेश में जमीनों को किया अधिग्रहण

इस मार्ग को तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ में एनएचएआई ने 90 फीसद जमीन को चुना है। इसी के साथ ओडिशा और आन्ध्रप्रदेश में जमीन को चुनने का कार्य जारी है। इस मार्ग का निर्माण रायपुर के झांकी गांव से शुबू होने जा रहा है।  इस रूट पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गाड़ियां चलाई जा सकती है।

कम समय में विशाखापट्टनम

बता दे कि अन्य रास्तो से रायपुर से विशाखापट्टनम जाने में करीब 12 घंटे का समय लगता है। इस रस्ते की दुरी फील हाल छत्तीसगढ़ से 546 किलोमीटर है। इस मार्ग के तैयार होने के बाद  दूरी घटकर 463 किलोमीटर रह जाएगी। जिससे कम से कम समय में यात्रा की जाएगी।

लंबे ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

प्रदेश में पहला सिक्स लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तैयार होने से यात्रियों को यात्रा करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मार्ग के बनने के बाद मार्ग में मिलने वाली ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी। इस रास्ते को इस प्रकार से बनाया जायेगा जिसमे कवर मुख्य रास्तों से प्रवेश हो सकता है।

यह भी पढ़े  : बिलासपुर में नागरिक सुरक्षा मंच, 21 सितंबर को GM ऑफिस का करेंगे घेराव,विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन

यह भी पढ़े  : छत्तीसगढ़ में 17 अक्टूबर से शुरू होगी दालों की खरीदी, सरकार ने किया मंडी और कृषक कल्याण शुल्क माफ

यह भी पढ़े  : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा

यह भी पढ़े  :  दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube.

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox