होम / केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में 43 पद खाली, 1 लाख से ज्यादा मामले पर नहीं हुई सुनवाई

केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में 43 पद खाली, 1 लाख से ज्यादा मामले पर नहीं हुई सुनवाई

• LAST UPDATED : August 23, 2022

इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: कैट में अभी करीब 60 प्रतिशत तक पद खली पड़े है। जिसके चलते कई मामलों पर सुनवाई नहीं हो पा रही। करीब 19 बेंच में काफी समय से पद खली पड़े हुए है। बता दें कि इन खाली पदों की संख्या अब 43 हो गई है। जबकि कैट (Central Administrative Tribunal)  में काम कर रहे सदस्यों की बात करें तो अभी 26 सदस्य ही काम कर रहे है।

(Impact on Hearing) कुल मामलों की बात करें तो अभी भी करीब एक लाख 34 हज़ार से भी ज्यादा मामलें ज्यों के त्यों ही पड़े हुए है। अधिकारियों और कर्मचारियों के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अगर प्रिंसिपल बेंच की बात करें तो 11 में से अभी 7 पद ही भरे है जबकि 4 पद रिक्त पड़े हुए है।

कोर्ट में जजों के पद खाली

हाईकोर्ट के अलावा जिला कोर्ट में भी जजों के पद खाली पड़े हुए है। (Impact on Hearing) जिसके चलते कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही। हालांकि कुछ समय से कोर्ट में जजों की नियुक्तियां तेज की गई है। अब जजों की नियुक्ति की जा रही है। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में पद खाली होने के कारण काफी असर देखने को मिल रहा है। लेकिन फिर भी कैट में खाली पदों पर नियुक्ति नहीं हो रही।

भर्ती से पहले रिटायरमेंट न हो

जस्टिस सूर्यकांत एवं सुको की जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा कि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरणों के न्यायिक और प्रशासनिक सदस्य की जब तक नियुक्ति नहीं होती,  तब तक रिटायरमेंट न दी जाए। यह बात संविधान के अनुच्छेद 142 में प्रदत्त अधिकारों के तहत कही गई।

प्रिंसिपल बेंच के पद खाली

(Central Administrative Tribunal) कैट की देश में करीब 19 बेंच हैं। संसद ने वर्ष 1985 में प्रशासनिक अधिकरण अधिनियम अनुच्छेद 323A के तहत पारित किया था। इसके तहत कर्मचारियों और केंद्रीय अधिकारियों के मामले पर सुनवाई होती है। अभी सदस्य प्रशासनिक के सिर्फ 11 पद ही भरे है जबकि 24 पद अभी भी खाली ही है। प्रिंसिपल बेंच में कुल 11 पदों को मंजूरी मिली है, जिनमें से 4 पद अभी भी खाली ही है।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox